नेवी ऑफिसर से चलाया अफेयर, अब कर रही 5 करोड़ की मांग… अधिकारी ने पुलिस को सुनाई आपबीती | noida navy officer registered complaint after women robbed for marriage up news stwvs


यूपी में युवती ने अधिकारी से लुूटे लाखों रुपये
उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. नोएडा में रहने वाले एक अधिकारी को सोशल मीडिया के जरिए मिली युवती से प्यार हो गया. पीड़ित अधिकारी का कहना है कि युवती ने पहले उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद लाखों रुपये ऐंठ लिए. अब वह अधिकारी से 5 करोड़ रुपये की मांग कर रही है. वहीं, पीड़ित अधिकारी ने मामले में शिकायत उत्तराखंड पुलिस से कर दी है.
गोरखपुर के रहने वाले रविकांत पंडित नोएडा के सेक्टर 74 के गोल्फ सिटी सोसाइटी में रहते हैं. रविकांत पंडित मर्चेंट नेवी में अधिकारी हैं. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी दोस्ती सोशल मीडिया पर एक युवती के साथ हुई थी. वह काशीपुर उत्तराखंड की रहने वाली है.
कर रही और पैसे देने की मांग
दोस्ती में युवती ने उनसे प्यार भरी बात की और कई लाख रुपये हड़प लिए. इतना ही नहीं अधिकारी का कहना है कि युवती ने उनके क्रेडिट कार्ड से भी खरीदारी की थी. अधिकारी का आरोप है कि अब वे धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने युवती से शादी नहीं की तो वे उन्हें रेप के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. अधिकारी का कहना है कि युवती और उसके परिवार वालों ने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनवाकर उनसे 5 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की है.
ये भी पढ़ें
पिता ने बुलाया था मिलने
पीड़ित अधिकारी के मुताबिक,4 मई 2024 को युवती के पिता ने उन्हें किसी बहाने काशीपुर बुलाया. यहां युवती और उसके पिता ने अधिवक्ता से फर्जी दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर करा लिए.अधिकारी का आरोप है कि अब वे फर्जी विवाह प्रमाण पत्र निरस्त कराने के नाम पर अधिकारी से पांच करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पीड़ित ने मामले में काशीपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.