मनोरंजन

sidhu Moosewala baby brother Shubhdeep face revealed by parents balkaur singh charan kaur

Sidhu Moosewala Brother Shubhdeep Face Revealed: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने इसी साल आईवीएफ के जरिए अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया था. सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का नाम शुभदीप है और अब सिंगर के पेरेंट्स ने बेटे के जन्म के कुछ महीनों बाद ही उनका चेहरा रिवील कर दिया है.

सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके पेरेंट्स ने एक फैमिली फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में सिंगर के पिता बलकौर सिंह और चरण कौर अपने छोटे बेटे शुभदीप के साथ पोज देते दिख रहे हैं. शुभदीप को तस्वीर में हल्की नीली शर्ट, जीन्स के साथ सिर पर गुलाबी रंग की पगड़ी पहने देखा जा सकता है. इस दौरान उनके हाथ में एक किताब नजर आ रही है जिसे लेकर वे अपने पिता के गोद में बैठे मुस्कुरा रहे हैं.


‘उन आंखों में एक अनोखी गहराई है…’
इस फोटो के बैकग्राउंड में सिद्धू मूसेवाला का गाने लगाया गया है. पोस्ट के साथ पंजाबी में कैप्शन लिखा है, ‘उन आंखों में एक अनोखी गहराई है, जो हमारी जिंदगी की हर सच्चाई को समझती है. चेहरे की मासूमियत से परे और शब्दों से परे, एक अनमोल चमक है, जो हमें हमेशा ये महसूस कराती है कि वो चेहरा हमारे पास है. एक बार आंसुओं भरी आंखों के साथ ईश्वर को सौंपा गया वो अब एक छोटे रूप में हमारे पास लौट आया है, ईश्वर की कृपा और सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं की वजह से हम हमेशा वाहेगुरु के शुक्रुजार रहेंगे.’

गोली मारकर हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. 29 मई, 2022 को मनसा जिले के जवाहरके गांव में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी हत्या के लगभग दो साल बाद सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने आईवीएफ के जरिए अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया और उनका नाम भी शुभदीप ही रखा.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने 95 दिन से मिलने का इंतजार कर रहे फैंन को दी इतनी रकम, आर्यन खान के डेब्यू पर किया बड़ा खुलासा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button