टेक्नोलॉजी

Elon Musk Replaces Twitter Blue Bird Logo Suddenly And Changed It With Doge Meme For Website

Twitter Logo: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क अपने हैरान करने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं और आज सुबह लोगों ने ट्विटर के इतिहास के सबसे बड़े बदलाव को देखा. इस बार एलन मस्क ने ट्विटर के आइकॉनिक ब्लू-बर्ड लोगों को हटा दिया और यूजर्स को भारी हैरानी में डाल दिया. ट्विटर के पेज पर जाने के बाद लोगों को ट्विटर के लोगो की जगह Doge की तस्वीर दिख रही थी.

ट्विटर के होम बटन पर हुआ बदलाव

हालांकि ये बदलाव अभी ट्विटर के वेब पेज पर है और फिलहाल यूजर्स को ट्विटर मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है. ट्विटर के होम बटन के तौर पर दिखने वाली ब्लू बर्ड यानी नीली चिड़िया की जगह अब यूजर्स को Doge की तस्वीर दिख रही है और ये बदलाव कुछ घंटों पहले ही हुआ है. 

एलन मस्क का मजाकिया ट्वीट भी आया

इस बदलाव के बाद एलन मस्क ने एक मजाकिया पोस्ट भी शेयर किया और अपने अकाउंट पर Doge मीम को शेयर करते हुए एक मजाकिया ट्वीट किया है. इसमें एक पुलिस अफसर जो ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहा है, उसके हाथ में ट्विटर के ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा Doge ये कह रहा है कि ‘ये पुरानी तस्वीर है.’

paisa reels

क्या है Doge Image

बताना जरूरी है कि डॉज (Doge) इमेज  शिबु इनु और डॉजकॉइन ब्लॉकचेन औक क्रिप्टोकरेंसी का प्रतीक और लोगो है. ये साल 2013 में एक मजाक के तौर पर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के सामने उतारी गई है. 

ये भी पढ़ें

Petrol Diesel Price: देश के इन शहरों में आज फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें फ्यूल के नए रेट्स 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button