Emraan Hashmi Revealed he got annoyed with serial kisser tag said i get irritated | ‘सीरियल किसर’ के टैग से परेशान हो जाते थे Emraan Hashmi, सालों बाद छलका एक्टर का दर्द, बोले

Emraan Hashmi On Serial Kisser Tag: इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर सुर्खियों में छाए हुए. फिलहाल वे फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच इमरान हाशमी हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने ‘सीरियल किसर’ टैग के बारे में चौंकाने वाली बात कही.
‘सीरियल किसर’ के टैग से चिढ़ जाते थे इमरान हाशमी
दरअसल इमरान हाशमी ने एक्सेप्ट किया कि एक समय ऐसा भी था जब वह इस टैग से परेशान हो जाते थे. उन्होंने कहा कि ‘सीरियल किसर’ टैग का इस्तेमाल सभी लोग मार्केटिंग के लिए करते हैं और फिल्मों में किस सीन तब भी जोड़े जाते हैं जब उनकी जरूरत नहीं होती.
उन्होंने कहा, “एक समय था जब मैं थोड़ा परेशान हो जाता था. मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ा सीरियसली लें. 2003 से 2012 तक मेरी ये इमेज मेरे लिए एक लेबल बन गई. इसका इस्तेमाल मार्केटिंग के लिए किया गया, फिल्मों में बिना वजह चीजें जोड़ी गईं. मीडिया भी मेरे नाम के आगे ‘सीरियल किसर’ टैग का इस्तेमाल करता था. यह सब मैंने जो किया उसकी वजह से है. मैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं.”
‘सीरियल किसर’ की इमेज से दूर होने की कोशिश की थी
इमरान हाशमी ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने सीरियल किसर की छवि से दूर होने की बहुत कोशिश की, लेकिन दर्शक भी उन्हें कुछ और करते हुए नहीं देखना चाहते थे. उन्होंने कहा, “लेकिन जब आप उस फेज को पार कर लेते हैं, तो आप कुछ और करना चाहते हैं. आप एक एक्टर के रूप में सीरियसली लिए जाना चाहते हैं. आप अलग-अलग फिल्में करने की कोशिश करते हैं. लेकिन तब लोग कहते थे, ‘अच्छा, इसमें तो यह नहीं था.’ मैं कुछ नया पेश कर रहा हूं. मैं एक अभिनेता हूं. अलग-अलग किरदार निभाना मेरा काम है. आप फिर से वही सब क्यों देखना चाहते हैं? इस वजह से, मैं थोड़ा परेशान हो जाता था. लेकिन इसके अलावा, मैं इसे लेकर शांत हूंय मुझे इससे कोई खास परेशानी नहीं है.”
बता दें कि इमरान हाशमी की इमेज एक सीरियल किसर के रूप में तब बनी जब उन्होंने मर्डर फ्रेंचाइजी में काम किया. इस बीच, अभिनेता अब जल्द ही गाउंड जीरो में नजर आएंगें. ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 अप्रैल को रिलीज होगी