Lok Sabha Election Why Kamalnath Upset From Congress And Rahul Gandhi

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता एक-एक करके पार्टी छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में अब दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम भी जोड़ता नजर आ रहा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का कमल थाम सकते हैं.
इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में पार्टी कई विधायक, पूर्व विधायक और कई स्थानीय नेताओं के भी बीजेपी ज्वाइन करने की अटकले लगाई जा रही हैं. कांग्रेस पार्टी के लिए कमलनाथ का जाना मध्यप्रदेश में पार्टी के लिए बड़ा झटका होगा. हालांकि, सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कमलनाथ का अचानक कांग्रेस से मोह भंग हो गया.
कमलनाथ को नहीं मिला राज्यसभा का टिकट
कमलनाथ को आशा थी कि पार्टी मध्यप्रदेश से उन्हें राज्यसभा भेजेगी. उनका नाम भी उम्मीदवारों में शामिल था. हालांकि, बाद में पार्टी ने अशोक सिंह को राज्यसभा का टिकट दे दिया.
विधानसभा चुनाव के दौरान हुई थी अनबन
बताया जा रहा है कि कमलनाथ की कांग्रेस से अनबन उस समय शुरू हुई थी, जब पिछले साल मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को प्रदेश प्रभारी बनाया था. उस समय राज्य में कांग्रेस की कमान कमलनाथ ही संभाल रहे थे. उस समय दोनों के बीच कई मु्द्दों को लेकर असहति थी. इसको लेकर कमालनाथ निराश थे.
कमलनाथ के सिर हार का ठीकरा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार का ठीकरा भी कांग्रेस ने कमलनाथ के सिर फोड़ा था. चुनाव में मिली हार राहुल गांधी कमलनाथ से खुश नहीं थे, जिसके चलते उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा. उनकी जगह जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया. इतना ही नहीं उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाया गया.