खेल

ENG Vs SA Match Preview England South Africa Possible Playing 11 Ben Stokes Comeback World Cup 2023

ENG vs SA Possible Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज (21 अक्टूबर) के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए बेहद अहम होगा. दरअसल, दोनों ही टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबलों में उलटफेर का शिकार हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों हार झेलना पड़ी थी तो वहीं इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने पटखनी दे डाली थी. ऐसे में आज के मुकाबले में यह दोनों टीमें हर हाल में जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी.

अफगानिस्तान से मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स की जल्द से जल्द वापसी के संकेत मिल गए थे. इंग्लैंड के हेड कोच ने खुद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में स्टोक्स की उपलब्धता की बात कही थी. अब जब स्टोक्स की वापसी होना तय है तो संभव है कि इंग्लिश टीम में धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को बाहर बैठना पड़े. इंग्लैंड में इसी के साथ दो और बदलाव भी हो सकते हैं. क्रिस वोक्स की जगह गुस एटकिन्सन और सैम करन की जगह डेविड विली को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है.
 
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स/गुस एटकिन्सन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वूड, रीस टॉप्ली.

कैसी होगी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11?
नीदरलैंड्स के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 में बदलाव के आसार नहीं है. वह पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान में उतर सकती है.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावूमा (कप्तान), रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी/जेराल्ड कोएत्जी.

यह भी पढ़ें…

SL vs NED Match Preview: आज लखनऊ में श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टक्कर, जानें पिच का मिजाज और संभावित प्लेइंग-11

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button