खेल

England Coach Brendon McCullum Praised Pakistan Origin Spinner Shoaib Bashir Get Place Playing 11 2nd Test Against India

Shoaib Bashir Included England Playing 11 2nd Test: हैदराबाद में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 28 रनों से हराने के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट की तैयारियों में लगी हुई है. पहले टेस्ट में जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम एक बदलाव के साथ उतर सकती है. दरअसल, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पाकिस्तानी मूल के स्पिनर शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. 

बता दें कि  पाकिस्तानी मूल के स्पिनर शोएब बशीर ब्रिटिश नागरिक हैं. हालांकि, वीजा समस्याओं की वजह से वह टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत नहीं पहुंच पाए थे. हालांकि, अब वह भारत आ गए हैं और माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. सेनरेडियो से बातचीत में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि शोएब बशीर उनके ग्रुप में पूरी तरह से फिट हो गए हैं और उनकी स्किल्स भारतीय कंडीशंस में टीम की मदद कर सकती है. 

इस खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं शोएब बशीर 

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरी थी. हालांकि, लेग स्पिनर रेहान अहमद इतने प्रभावशाली नहीं दिखे थे. पहली पारी में रेहान ने 24 ओवर में 105 रन देकर दो विकेट झटके थे. वहीं दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और उन्होंने 6 ओवर में 33 रन भी खर्च किए थे. ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनकी जगह युवा शोएब बशीर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. 

जानिए शोएब बशीर को लेकर क्या कुछ बोले कोच मैकुलम 

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, “शोएब बशीर अबू धाबी में हमारे कैंप का हिस्सा थे. वह ग्रुप में अच्छे से फिट हो गए थे. उन्होंने हमें अपनी स्किल्स से काफी प्रभावित किया. वह काफी जोशीला खिलाड़ी है. उसकी उम्र काफी कम है, लेकिन टॉम हार्टले की तरह वह भी भारतीय कंडीशंस में हमारे लिए लाभदायक हो सकता है.”

यह भी पढ़ें-

Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेटर के साथ हुई साजिश? पानी में मिलाया गया ज़हरीला पदार्थ? पुलिस में शिकायत दर्ज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button