मनोरंजन

shah rukh khan sikandar actor salman khan spotted at aamir khan house before aamir 60th birthday celebration watch video here

Aamir Khan 60th Birthday: आमिर खान का 14 मार्च को बर्थडे है उससे दो दिन पहले ही उनके 60वें जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट का घर सितारों सी सजी महफिल बन गया है. आज का दिन इसलिए भी खास हो गया क्योंकि अरसे बाद बॉलीवुड के तीन खान एक जगह एक साथ देखे गए हैं. 

आमिर खान के घर सिकंदर एक्टर सलमान खान के साथ-साथ शाहरुख खान भी पहुंचे. इन तीनों के रीयूनियन के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो सही मायने में कहा जाए तो दुर्लभ हैं क्योंकि ऐसा कभी-कभी ही होता है जब तीनों सुपरस्टार एक साथ दिखें.

वायरल हो गए सलमान-शाहरुख-आमिर के वीडियो
इन वीडियोज में सलमान खान को बाहर बालकनी से बाहर निकलते देखा गया है. तो वहीं किंग खान अपने स्टाइल में भारी-भरकम सुरक्षा के बीच ब्लैक हुडी में पहुंचे. हालांकि, पैपराजी को चकमा देने में वो पूरी तरह से कामयाब नहीं रहे. उनके वीडियोज भी इंटरनेट पर वायरल हैं.


इन तीनों को पिछली बार जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देखा गया था. एक वायरल वीडियो में आमिर खान शाहरुख खान को अपने घर की सीढ़ियों से उतारकर ले जाते दिख रहे हैं.

Aamir Khan के घर के कई दुर्लभ वीडियो हुए वायरल, शाहरुख खान-सलमान खान भी दिखे साथ

तो वहीं दूसरे वीडियो में आमिर खान और सलमान खान आपस में बात करते हुए चलते हुए दिख रहे हैं. एक और वीडियो में सलमान खान अपनी व्हाइट प्रिंटेड शर्ट में उसी जगह से एंट्री करते दिख रहे हैं जहां से शाहरुख खान जाते हुए दिखे थे.


बता दें कि पिछले साल तीनों अंबानी परिवार के फंक्शन में एक साथ नाटू नाटू गाने में डांस करते हुए दिखे थे. अब फिर से इन तीनों चहेतों को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.


शाहरुख, सलमान और आमिर का वर्कफ्रंट
सलमान खान इसी ईद अपनी मचअवेटेड फिल्म सिकंदर के साथ सिनेमाघरों में आने वाले हैं. इस फिल्म को साउथ के डायरेक्ट एआर मुरुगदॉस ने बनाया है. तो वहीं, शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ सुजॉय घोष की किंग में नजर आएंगे. इसके अलावा, आमिर खान भी बहुत लंबे इंतजार के बाद सितारे जमीन पर से वापसी करने वाले हैं.

और पढ़ें: Shah Rukh Khan के घर Mannat का है ताजमहल जैसा इतिहास, किसी आम आदमी ने नहीं इस राजा ने बनवाया था ये घर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button