England Vs Australia 2nd Test Lord’s London England Opt To Bowl Eng Vs Aus Playing 11

England vs Australia 2nd Test Playing 11: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 2023 एशेज़ सीरीज़ का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. मोईन अली चोटिल होने की वजह से लॉर्ड्स टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को मौका मिला है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टोंग और जेम्स एंडरसन.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 357 मुकाबले खेले हैं. इसमें इंग्लैंड की टीम ने 110 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 151 मैचों को अपने नाम किया है. दोनों टीमों के बीच में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 37 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें इंग्लैंड को सिर्फ 7 में जबकि ऑस्ट्रेलिया को 15 मैचों में जीत हासिल हुई है.
पिच रिपोर्ट
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस दूसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी के लिए काफी बेहतर साबित होती है. यहां पर शुरुआती 2 पारियों में औसत स्कोर 300 के आसपास का देखने को मिला है. इस पिच पर मौसम का भी असर देखने को मिलता है. इसी कारण इंग्लैंड के 2 अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का इस मैदान पर अब तक कमाल देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें :