खेल

England Women Make The Highest Total Of 213 Run In Women T20 World Cup Against Pakistan Know Details

Women T20 World Cup Record: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. इंग्लैंड ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगा दिए. 

200 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड

वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड 200 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम दर्ज था. इसी विश्व कप में न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 189/3 रनों का टोटल बनाया था. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 213/5 का स्कोर खड़ा किया. इसमें टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ नेट साइवर ब्रंट ने 40 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202.50 का रहा. 

इसके अलावा ओपनर डेनिएल व्याट ने 33 गेंदों में 59 और एमी जोन्स ने 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. डेनिएल की पारी में कुल 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.79 का रहा. वहीं एमी जोन्स ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने 151.61 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 

इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 214 रनों का टारगेट दिया. रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज़ 99 रन ही बना सकी. इस तरह से इंग्लैंड ने इस मैच में 114 रनों से बड़ी जीत अपने नाम की. इंग्लैंड ने विश्व कप के लीग मैचों में कोई मुकाबला नहीं गंवाया. टीम ने चारो मैचों में जीत अपने नाम की. इसमें इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से, आयरलैंड को 4 विकेट से, इंडिया को 11 रन से और पाकिस्तान को 114 रनों से करारी शिकस्त दी. 

ये भी पढ़ें…

WPL 2023 Title Sponser: टाटा ग्रुप होगा वीमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर, जय शाह का एलान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button