खेल

Eoin Morgan denies reports of taking up England head coach job here know latest sports news

Eoin Morgan On England Cricket Team Head Coach: पिछले दिनों खबर आई थी कि पूर्व क्रिकेटर इयोन मॉर्गन वनडे और टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के नए कोच बन सकते हैं. मैथ्यू मौट्ट की जगह इयोन मॉर्गन को हेड कोच बनाने की चर्चा थी, लेकिन अब इस पर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने खुद इन बातों का खंडन किया है. इयोन मॉर्गन ने साफ शब्दों में कहा कि वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच नहीं बनेंगे. दरअसल, इयोन मॉर्गन ने ब्रॉडकास्टिंग कॉन्ट्रेक्ट और फैमली संग वक्त बिताने के मद्देनजर यह फैसला किया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इंग्लैंड टीम आखिरी-4 में जगह बनाने में नाकाम रही थी. जिसके बाद इंग्लैंड टीम में बड़े बदलाव की बात कही गई. साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच मैथ्यू मौट्ट पर सवाल उठे. ऐसा माना जा रहा था कि मैथ्यू मौट्ट की जगह इयोन मॉर्गन को हेड कोच पद की जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन अब खुद उन्होंने तमाम कयासों को खारिज कर दिया है. इयोन मॉर्गन ने कहा कि मेरे पास यह खबर आई, लेकिन मेरा मानना है कि अगर कोई कोच सवालों के घेरे में हो तो तुरंत कार्रवाई ठीक नहीं है, इन बातों को वक्त पर छोड़ देना चाहिए.

इयोन मॉर्गन आगे कहते हैं कि पिछले कुछ महीनों में हेड कोच से संबंधित सवाल कई बार पूछा गया, लेकिन क्या होगा अगर मैं इसके लिए तैयार हो जाता हूं? मेरा जवाब सिंपल है कि लाइफ सब कुछ के लिए सही वक्त होता है, मुझे लगता है कि मेरे लिए यह कोच बनने का वक्त नहीं है… लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि आगामी दिनों में कोच बनना पसंद करूंगा. इस वक्त मेरी फैमली युवा है, मुझे अपनी फैमली के साथ अधिक से अधिक वक्त घर पर बिताना है. साथ ही मैं क्रिकेट देखना और कमेंन्ट्री करना पसंद करूंगा.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: जो जय शाह बोलेगा… पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बेतुका बयान

Watch: जब हार्दिक पांड्या ने पुष्पा फिल्म के गाने पर नानी के साथ किया जबरदस्त डांस, वायरल हो रहा है पुराना वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button