‘तुम्हें BJP ने टक्कर मारने के लिए भेजा’…ट्रक डाइवर पर क्यों बनाया गया ये दबाव? | aligarh truck driver forcibly made to comment false allegation on bjp stwss


(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अलीगढ़ के सिविल लाइन इलाके के जमालपुर में कुछ युवकों ने एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर, भाजपा नेताओं के खिलाफ जबरन उल्टे-सीधे बयान देने का दबाव बनाया है. इस घटना का का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ युवकों के द्वारा ट्रक चालक को बंधक बना लिया गया.
बंधक बनाकर ड्राइवर पर दबाव बनाते हुए कहा जा रहा है, “तुम्हें बीजेपी के नेताओं ने ये कहकर भेजा है कि चुंगी पर रात को बहुत लड़के रहते हैं. तुम ट्रक से सभी को टक्कर मारकर आओ. तुम्हें ऐसा बोलना है, फिर हम तुम्हे पुलिस को नहीं सौपेंगे और घर जाने देंगे.”
बीजेपी नेताओं को दी गालियां
ये भी पढ़ें
इसके साथ ही तस्वीरों में एक युवक को नाम लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियों को गालियां देते हुए भी देखा जा सकता है. युवक बोल रहा है, “बुला कौन यहां आता है. मैं देख लूंगा, किसमें इतनी हिम्मत है. वहीं, इस दौरान ट्रक चालक पर दबाव बना रहे युवकों से ट्रक चालक हाथ जोड़कर निवेदन करता भी नजर आ रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर बनाया दबाव
बता दें कि बृहस्पतिवार शाम एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया था और उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे बंधक बना लिया. जिसके बाद कुछ लोग ड्राइवर पर उल्टे सीधे बयान देने के लिए दबाव बनाने लगे.
इस वीडियो को लेकर भाजपा नेता सिविल लाइन थाने पहुंचे और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. वीडियो में यह कहा जा रहा है कि संजीव राजा और संजय गोयल इन्होंने ट्रक भेजा है.