मनोरंजन

Esha Deol on Ameesha Patel allegations I have a different opinion | अमीषा पटेल के आरोपों को Esha Deol ने बताया झूठा, बोलीं

Esha Deol On Ameesha Patel Allegations: बॉलीवुड अदाकारा ईशा देओल ने अमीषा पटेल के उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिनमें अमीषा ने यह दावा किया था कि ईशा देओल और करीना कपूर खान जैसी समकालीन अभिनेत्रियां उनकी फ़िल्में छीन लिया करती थीं. हाल ही में अमीषा के इन आरोपों पर ईशा ने अपनी बात रखी है.

बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ के प्रमोशन के दौरान अमीषा पटेल ने करीना कपूर और ईशा देओल पर अपनी भूमिकाएं छीनने का आरोप लगाया था. साथ ही अमीषा ने अपने दौर के कई कलाकारों को लेकर यह भी कहा था कि वे उनसे ईर्ष्या करते थे. लेकिन ईशा देओल ने अमीषा के आरोपों पर हैरानी जताई है. 

हाल ही में न्यूज टुडे से ईशा देओल ने बात की. जहां उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा है कि, “क्या उसने ऐसा कहा? मेरे विचार बहुत अलग हैं. मुझे लगता है कि हम सभी अपने काम में बहुत व्यस्त थे जो हमें दिया गया था. मेरी तब लड़कियों के साथ अच्छी दोस्ती थी और जहां तक मुझे लगता है कि किसी ने भी किसी का रोल नहीं छीना.”


ईशा ने कहा कि उन दिनों में सभी के पास काम हुआ करता था. ऐसा कोई नहीं था जिसके पास काम न हो. ईशा ने इंडिया टुडे से कहा कि,”मुझे लगता है कि हम सभी बहुत काम कर रहे थे और सभी के पास करने के लिए बहुत कुछ था. ऐसा नहीं है कि हम में से कोई भी काम के बिना बैठा था.”

अमीषा ने लगाए थे ये आरोप


साल 2023 में अपनी फिल्म गदर 2 के दौरान अमीषा ने कहा था कि, ”जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तो मेरे साथ केवल फिल्म अभिनेताओं के बच्चे या निर्माताओं के बच्चे ही डेब्यू करते थे. मेरे साथ डेब्यू करने वाले स्टार किड्स में करीना, अभिषेक, ऋतिक, तुषार कपूर, ईशा, फरदीन खान शामिल थे. आप अपना सिर जब भी घुमाते थे, तो यहां किसी न किसी फिल्मी परिवार का कोई तीसरी पीढ़ी का ही व्यक्ति दिखाई देता था.

मैं एक बाहरी व्यक्ति थी और मैं वैसे भी दक्षिण बॉम्बे को एक दंभ के रूप में देखती थी क्योंकि मैं एज्यूकेटेड आउटसाइडर थी. मैं वह थी जो सेट पर शांत रहती थी, मैं किताबें पढ़ती थी और गपशप नहीं करती. इसलिए मुझे बाहरी कहा गया था क्योंकि मैंने पढ़ना चुना था.”

ब्लॉकबस्टर रही थी ‘गदर 2’

गौरतलब है कि सनी देओल और अमीषा पटेल ने फिल्म ‘गदर’ से धमाल मचा दिया था. वहीं साल 2023 में रिलीज हुई दोनों की ‘गदर 2’ ने भी कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. इस फिल्म ने लगभग 700 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

यह भी पढ़ें: ‘हीरामंडी’ से लेकर ‘जमनापार’ तक, इन सीरीज और फिल्मों का रहा ओटीटी पर जलवा, कई मिलियन लोगों ने देखा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button