उत्तर प्रदेशभारत

चित्रकूट: तेज रफ्तार डंपर ने मारी ऑटो में टक्कर, 5 की मौत; 3 गंभीर | chitrakoot road accident Speeding dumper collides with auto 5 killed-stwma

चित्रकूट: तेज रफ्तार डंपर ने मारी ऑटो में टक्कर, 5 की मौत; 3 गंभीर

डंफर और ऑटो की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार डंपर और सवारी ऑटो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. उनकी हालत गंभीर होने के करण उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है. घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया. हादसा इतना भयावह था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ऑटो में चालक सहित कुल आठ लोग सवार थे. मृतकों में तीन शवों की शिनाख्त हो गई हैं. इनमें 2 कन्नौज और 1 हमीरपुर का रहने वाला है. वहीं, पुलिस दो मृतकों की शिनाख्त कर रही है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. सुबह-सुबह हुए हादसे से चीख-पुकार मच गई. मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटों में फंसे लोगों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल भेजा है.

ऑटो के उड़ गए परखच्चे

हादसा चित्रकूट कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग अमानपुर के पास की है. मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने सवारी ले जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऑटो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने ऑटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजा है. हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया है.

मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी. जानकारी मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. परिजन चित्रकूट के लिए निकल चुके हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना से मार्ग पर जाम लग गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाकर जाम खुलवाया .

रिपोर्ट-धीरेन्द्र शुक्ला/चित्रकूट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button