esha deol revealed why she did not take Dharmendra permission on bikini scene in dhoom

Esha Deol On Bikini Scenes: अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, ईशा देओल की धूम को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. धूम ने इंडस्ट्री में एक मार्क सेट कर दिया था जिसके बाद से इसके कई सीक्वल भी आ गए हैं. अब नए सीक्वल का भी फैंस इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स थे इस वजह से भी इसे कुछ ज्यादा पसंद किया गया था. धूम में ईशा देओल का बोल्ड अवतार फैंस को देखने को मिला था. इस फिल्म के बाद वो रातोंरात स्टार बन गई थीं. उन्होंने फिल्म में बोल्ड बिकिनी सीन्स दिए थे. ईशा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने बिकिनी सीन्स करने से पहले पापा से क्यों परमिशन नहीं ली थी.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में ईशा ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी किसी फिल्म के लिए ऑडिशन नहीं दिया है इसकी जगह वो लुक टेस्ट देती थीं. इस रोल में फिट रहने के लिए उन्हें छह महीने का समय दिया गया था. अपने अनुभव को याद करते हुए ईशा ने कहा- ये लुक टेस्ट से ज्यादा था लेकिन मुझे समय दिया गया था उस शेप में खुद को ढालने के लिए. मैंने बहुत मेहनत की.
बिकिनी सीन्स को लेकर की बात
ईशा ने इंटरव्यू में अपने बिकिनी सीन के बारे में बात की जिसने उनका करियर बदल के रख दिया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने परमिशन ली थी? ईशा ने कहा मैंने अपनी मां से अप्रूवल लिया था लेकिन अपने पिता धर्मेंद्र से इस बारे में नहीं पूछा था. पापा से परमिशन लेने से बेटर मां से परमिशन लेना है.
हेमा मालिनी का ऐसा था रिएक्शन
ईशा ने पहले बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि बिकिनी सीन के लिए मां से परमिशन लेते समय वो काफी नर्वस थीं. ईशा ने कहा था- मैं डरी हुई थी. हालांकि मां के रिएक्शन से मैं सरप्राइज्ड हो गई थी क्योंकि उन्होंने मुझे सीन को करने के लिए एनकरेज किया था. उन्होंने कहा था- तुम जब अपने दोस्तों के साथ बाहर जाती हो तो पहनती हो, तो पहनो, ध्यान रखना ये अच्छे ले शॉट हो.
धूम के बाद इसके दो सीक्वल धूम 2 और धूम 3 आई थी लेकिन ईशा ने इनसे वापसी नहीं की. अब धूम 4 को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. जिसमें काम करने की ईशा से इच्छा जाहिर की है. वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा आखिरी बार वेब सीरीज हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा में सुनील शेट्टी के साथ नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें: Kriti Sanon और कबीर बाहिया अपना रिलेशनशिप कर रहे कंफर्म? फैंस बोले-‘जीजू इन द हाउस’