EVisa Facility Restored For Canadian Passport Holders Indian High Commission Told How And Where To Apply

Canada E-Visa: कनाडा के पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा सुविधा को बहाल कर दिया गया है. इस बात की जानकारी कनाडा के ओटावा भारतीय उच्चायोग ने दी है. उच्चायोग ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि कनाडा के पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा सुविधा 20 दिसंबर, 2022 से बहाल कर दी गई है. साथ ही ये भी बताया है कि जिस किसी को भारत में जाने के लिए वीजा चाहिए वो लोग किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं.
उच्चायोग ने कहा है कि जो कनाडा के पासपोर्ट धारक भारत में घूमने के लिए, बिजनेस के लिए, इलाज कराने के लिए या फिर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए जाना चाहते हैं वो लोग आधिकारिक वेबसाइट पर ई-वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही ई-वीजा अप्लाई के लिए कुछ दिशा निर्देशों का भी पालन करना पड़ेगा. भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि ई-वीजा के लिए https://indianvisaonline.gov.in/evisa/tvoa.html पर आवेदन कर सकते हैं और निहित दिशा निर्देशों का पालन कर सकते हैं.
भारतीय उच्चायोग ने और क्या कहा?
भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कनाडा के पासपोर्ट धारक किसी भी उद्देश्य के लिए भारत की यात्रा करना चाहते हैं, जो ई-वीजा के लिए योग्य नहीं हैं, वे https://www.blsindia-canada.com/ पर पेपर वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. Laissez-passer यात्रा दस्तावेज धारक धारकों के लिए भी यही प्रक्रिया लागू होती है.
News Reels
उच्चायोग ने आगे कहा कि जिन लोगों ने कनाडा में विभिन्न बीएलएस केंद्रों के माध्यम से वीजा के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इसके जारी होने तक प्रतीक्षा करें. ऐसे सभी आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वे आवेदक जो अपने संबंधित वीज़ा आवेदन वापस लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट https://www.blsindia-canada.com/ पर जाकर और ‘आवेदन वापसी’ का विकल्प चुनकर ऐसा कर सकते हैं.
जिन लोगों ने कनाडा में बीएलएस केंद्रों में पर्यटक, व्यवसाय, चिकित्सा या सम्मेलन वीजा के लिए आवेदन करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया है और अब इसके बजाय ई-वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनसे अनुरोध किया जाता है कि वे अपने अपॉइंटमेंट स्लॉट को खाली/रद्द कर दें ताकि यह दूसरों के लिए उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें: Tech Support Fraud Busted: साइबर फ्रॉड कर रहे एक बड़े गैंग का पर्दाफाश, 3 देशों की एजेंसियों ने मिलकर चलाया ऑपरेशन