टेक्नोलॉजी

Facebook Instagram Whatsapp paid blue tick business verification plan meta latest update

Meta Business Verification Plan: फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर बिजनेस को प्रमोट करना अब और भी आसान हो जाएगा. मेटा ने आपकी दुकान और बिजनेस को प्रमोट करने के लिए नया वेरिफिकेशन प्लान लांच किया है. इसके तहत आपको बिज़नेस वेरिफिकेशन के बाद ब्लू टिक मिलेगा. ये ब्लू टिक अपनी मेटा के तीनों प्लेटफार्म- फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर नज़र आएगा. मेटा का ब्लू टिक वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन सिर्फ़ आपको ब्लू टिक नहीं देगा, बल्कि इसमें आपको और भी कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. ब्लू टिक मिलने से आप भरोसेमंद हो जाते हैं और लोग आपके बिज़नेस को ज्यादा अच्छे से जान समझ पाते हैं. 

मेटा के नए बिज़नेस वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन लेने वाले वाले यूज़र्स को ब्लू टिक के साथ कई बिजनेस सिक्योरिटी भी मिलेंगे. इसके लिए कंपनी पिछले एक साल से टेस्टिंग कर रही है. कुछ लोगों को इस फीचर का इस्तेमाल करने का मौका भी मिला है. पिछले महीने ही whatsapp पर बिज़नेस वेरिफिकेशन के लिए एक प्लान भी जारी किया गया था. 

कितनी होगी मेटा वेरिफाइड प्लान की कीमत? 

व्हाट्सएप के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वेरिफाइड बिज़नेस अकाउंट का फायदा मिलेगा. बात करें कीमत की तो मेटा के एक ऐप के लिए प्लान 639 रुपये/महीने से शुरू होता है. सिंगल ऐप के लिए इसका प्लान 21,000 रुपये प्रति महीना तक जाता है, जिसमें डिस्काउंट भी शामिल है. 

मिलेगा सपोर्ट और प्रोटेक्शन

मेटा के इस प्लान से यूजर्स अपनी दुकान और बिजनेस को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. मेटा ने इसके लिए चार प्लान लांच किए हैं, जिसे यूज़र्स अपनी सुविधा के हिसाब से चूज कर सकते हैं. मेटा बिजनेस अकाउंट के लिए सपोर्ट और प्रोटेक्शन भी देगा. यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के एंड्रॉयड और iOS ऐप के जरिए मेटा का ये प्लान खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

अब विदेशी भाषाओं को भी आसानी से कर पाएंगे ट्रांसलेट, WhatsApp पर आने वाला है ये खास फीचर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button