fact check david miller watch stolen lahore during new zealand vs south africa champions trophy semi final match nz vs sa

David Miller Watch Lost: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से दक्षिण अफ्रीका बाहर हो चुका है. उसे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 50 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. मगर उस मैच में डेविड मिलर से जुड़ी एक घटना खूब चर्चाओं में है. दरअसल सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के दौरान डेविड मिलर की घड़ी खो गई थी. बताया जा रहा है कि इस घड़ी की कीमत करोड़ों में है. यहां जानिए इन दावों में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ छिपा है?
डेविड मिलर की करोड़ों की घड़ी गुम?
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब ट्रेंड कर रहा है. यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था. दावा किया जा रहा है कि गद्दाफी स्टेडियम में ही डेविड मिलर की घड़ी खो गई थी, जिसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह तक दावा किया गया है कि पाकिस्तान पुलिस ने इस संबंध में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
क्या है दावे की सच्चाई?
डेविड मिलर की घड़ी खो गई है, इस संबंध में उन्होंने खुद कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ना ही पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है और ना ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से इस घटना पर कोई स्टेटमेंट जारी हुआ है. साफ शब्दों में कहें तो अभी तक किसी भी ऑफिशियल सोर्स ने कोई बयान जारी नहीं किया है. ये सिर्फ अफवाह मात्र हैं.
दक्षिण अफ्रीका नहीं हटा पाया ‘चोकर्स’ का टैग
जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा की, तब दक्षिण अफ्रीका सबसे मजबूत टीमों में से एक प्रतीत हो रही थी. टेंबा बावुमा की कप्तानी में अफ्रीकी टीम बढ़िया खेल दिखाते हुए ग्रुप-बी में टॉप करने में सफल रही थी. मगर जब सेमीफाइनल में खुद खुद को साबित करने की बारी आई तो उसने न्यूजीलैंड के आगे घुटने टेक दिए और टीम 50 रन से मैच हार गई.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
David Miller’s watch worth 1.4 cr was stolen in Lahore stadium. Police caught 5 people in this case.
Black Day for Pakistan Cricket. pic.twitter.com/SxE7MQZhvO
— mufaddla parody (@mufaddl_parody) March 6, 2025
यह भी पढ़ें: