Fan Touched Virat Kohli’s Feet In Live Match During IND Vs AFG 2nd T20I Watch Video | Watch: लाइव मैच में किंग कोहली ने जीता दिल, पैरों से लिपटा फैन, सिक्योरिटी ऑफिसर से बोले

Fan Touched Virat Kohli’s Feet: विराट कोहली के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. फैन कोहली से मिलने की इच्छा भी रखते हैं, लेकिन हर कोई इतना खुशनसीब नहीं होता है कि उनसे मिल सके. इसी के चलते उनके कट्टर फैंस गलत तरीके भी अपनाते हैं- जैसे लाइव मैच के दौरान कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम के बीच चले जाना. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैन लाइव मैच में किंग कोहली से मिलने के लिए मैदान पर चला गया. लेकिन इस बीच कोहली ने भी सबका दिल जीत लिया.
इन दिनों भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ जारी है. सीरीज़ का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें विराट कोहली भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. मैच में फील्डंग के दौरान एक फैन कोहली जाकर कोहली के पैरों से लिपट गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग कर रहे होते हैं. इसी बीच एक फैन आकर कोहली के पैर छू लेता है. कोहली उसे उठाकर गले से लगा लेते हैं. फिर तुरंत ही सिक्योरिटी ऑफिसर आते हैं और फैन को पकड़कर ले जाते हैं. इस दौरान विराट कोहली सिक्योरिटी ऑफिसर से कहते हुए दिखाई देते हैं, “आराम से…आराम से…” फिर सिक्योरिटी गार्ड उन्हें पकड़कर ले जाते हैं.
Virat Kohli saying security officers to be kind with the fan.
– A nice gesture by King. 👏pic.twitter.com/67GUmnHBHZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 15, 2024
आराम से मैच जीती टीम इंडिया
इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में मेज़बान भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत ने बड़ी ही आसानी से मुकाबला जीता था. मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए. टीम के लिए गुलबदीन ने 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस दौरान भारत के लिए अर्शदीप ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. वहीं शिबम दुबे को 1 सफलता मिली.
फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 15.4 ओवर में 4 विकेट पर जीत हासिल कर ली. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे बड़ी 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 63* रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें…
स्टीव स्मिथ ले रहे टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिस्क, वार्नर के बाद टीम के लिए निभाएंगे ये जिम्मा