मनोरंजन

Farhan Akhtar Ritesh Sidhwani Production House Excel Entertainment Won 3 Awards In Dadasaheb Phalke National Award Film Festival 2023

Dadasaheb Phalke National Award Film Festival 2023: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और निर्माता रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. इन दोनों के प्रोडेक्शन एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म बनाई है. इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर प्रोडेक्शन हाउस के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें एक्सेल एंटरटेनमेंट का नाम जरूर शामिल होगा. इस बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि दादासाहेब फाल्के नेशनल अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल 2023 में एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडेक्शन सफलता हासिल की है. 

एक्सेल एंटरटेनमेंट को मिली सफलता

हाल ही में दिल्ली से सटे नोएडा में दादासाहेब फाल्के नेशनल अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया है. भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड का जिक्र किया जाए तो दादासाहेब फाल्के नेशनल अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल का नाम टॉप पर होगा. इस खास फिल्म फेस्टिवल में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडेक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने 3 अलग-अलग कैटेगरी में जीत हासिल की है.

इस प्रोडेक्शन हाउस की फिल्म फोन भूत को बेस्ट वीएफएक्स कैटेगरी, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की फिल्म शर्मा जी नमकीन को माननीय जूरी मेंशन और एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडेक्शन हाउस को बेस्ट फिल्म प्रोडेक्शन कैटगरी में विजेता चुना गया है. आने वाले समय में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के इस प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत फिल्म जी ले जरा, फुकरे 3 और कई फिल्में भी रिलीज की जाएंगी. 

सीता रामम का रहा जलवा

दादासाहेब फाल्के नेशनल अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल 2023 में साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म सीता रामम (Sita Ramam) का भी जलवा रहा. इस फिल्म को दादासाहेब फाल्के नेशनल अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल 2023 में बेस्ट फिल्म- जूरी ऑफ द ईयर में जीत हासिल हुई है. ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि सुपरस्टार दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना की सीता रामम के लिए ये बड़ी कामयाबी है.

यह भी पढ़ें- तेलुगू के फेमस कोरियोग्राफर Chaitanya Master ने की सुसाइड, आखिरी वीडियो में कहा- ‘कर्ज का बोझ नहीं सह सकता’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button