Sara Ali Khan Birthday Celebration Video Amrita Singh Ibrahim Actress Gets Scared Of Her Cake

Actress Sara Birthday Video: शनिवार यानी आज बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर की हैं.
मां और भाई के साथ सारा ने मनाया बर्थडे
सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने केक से डरती हुई नजर आ रही हैं. सारा की दोस्त पलक मिस्त्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये लड़की किसी से भी नहीं डरती, सिवाय अपने बर्थडे केक के’.
अपने ही केक से डर गईं सारा
सारा को करीना कपूर खान ने भी जन्मदिन पर विश किया. करीना ने सैफ अली खान के साथ सारा की एक तस्वीर पोस्ट की जहां वह अपने प्यारे, छोटे हाथों से कुछ खिला रही है. करीना ने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनका बेटा जेह भी सारा को इसी अंदाज में कुछ खिला रहा है.
करीना कपूर ने इस अंदाज में किया विश
सारा की दोस्त अनन्या पांडे ने सारा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो पार्टनर! आपके साथ “आप जो देखते हैं वही आपको मिलता है” सारा लव यू”. अनुष्का शर्मा, आनंद एल राय, राधिका मदान और विक्की कौशल सहित और भी कई दोस्तों ने भी सारा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
सारा अली खान की खूबसूरती के साथ-साथ लोग उनके अभिनय के भी दीवाने हैं. आज 12 अगस्त 2023 को सारा 28 साल की हो गई हैं. सारा अली खान को हाल ही में जरा हटके जरा बचके में देखा गया था, इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा कलेक्शन किया था. इसमें वह अभिनेता विक्की कौशलके साथ नजर आई थीं. अब सारा की अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें: OMG 2: अभिनेता से नाराज आगरा के हिंदू संगठन का ऐलान- ‘अक्षय कुमार को थप्पड़ मारो, 20 लाख रुपये पाओ’