खेल

IND Vs AUS 1st Test Australia Playing 11 India Vs Australia Match Preview Nagpur Cameron Green

IND vs AUS 1st Test, Australia Playing 11: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का आगाज़ 9 फरवरी से होगा. जानिए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. यह मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टेस्ट में मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का खेलना भी मुश्किल लग रहा है. हालांकि, ग्रीन टीम के साथ बेंगलुरु में अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. 

बेंगलुरु में अभ्यास कर रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रही है. पहले कंगारुओं ने सिडनी में भारतीय परिस्थियों जैसी पिच बनाकर वहां प्रैक्टिस की और बेंगलुरु में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा से निपटने की तैयारी कर रही है. 

बेहद मज़बूत है ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर

ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे मज़बूत कड़ी उसका टॉप ऑर्डर है. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करेंगे. ये दोनों ही खिलाड़ी तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को बाखूबी खेलना जानते हैं. इसके बाद टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन आएंगे. लाबुशेन मौजूदा वक्त में दुनिया के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं. 

मिडिल ऑर्डर भी है सॉलिड

टॉप ऑर्डर में जहां वॉर्नर, ख्वाजा और लाबुशेन ने जैसे स्टार बल्लेबाज़ हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर में भी स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग की रीढ़ माने जाते हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका बल्ला खूब चलता है. इसके बाद पांच नंबर पर ट्रेविस हेड हैं. पिछले डेढ़ से दो साल में हेड ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वह भारतीय स्पिनर्स के सामने अटैकिंग बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. 

इसके बाद छह नंबर पर कैमरून ग्रीन का खेलना तय है. हालांकि, अगर वह पूरी तरह से फिट होंगे तब. लेकिन अगर ग्रीन फिट नहीं होते हैं तो फिर इस पोज़ीशन पर पीटर हैंड्सकॉम्ब खेलते दिखेंगे. इसके बाद सात नंबर पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी बैटिंग करेंगे. 

दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज के साथ उतर सकते हैं कंगारू 

नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है. स्पिन विभाग के लिए टीम में मिचेल स्वेपसन, टॉड मर्फी, नैथन ल्योन और एश्टन एगर हैं. लेकिन अंतिम ग्यारह में ल्योन और एगर को ही जगह मिलने की उम्मीद है. तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के कंधो पर रहेगी. 

पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन/पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड और नैथन ल्योन.

यह भी पढ़ें-

IND vs AUS: 42 दिन में खेले जाएंगे सात मैच, 9 फरवरी को पहला टेस्ट, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से शेड्यूल तक सबकुछ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button