Federation of western india cine employees appeals to film subsidy department in London to hold Vashu Bhagnani payments

FWICE Requests To Hold Vashu Bhagnani Payments: फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. वासु भगनानी अपने बेटे जैकी भगनानी के साथ एक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं जिसका नाम पूजा एंटरटेनमेंट है. प्रोडक्शन हाउस पर कई लोगों की पेमेंट ना देने का आरोप है. इस बीच अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने वासु भगनानी और उनके प्रोडक्शन हाउस की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है.
दरअसल फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने लंदन के फिल्म सब्सिडी डिपार्टमेंट से प्रोड्यूसर वासु भगनानी की पेमेंट रोकने की अपील की है. फेडरेशन ने एक लेटर लिखा है जिसमें कहा है कि पूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड मुंबई/लंदन पर FWICE से जुड़े सदस्यों ने आरोप लगाया है कि अलग-अलग प्रोजेक्ट में काम करने के लिए उन्हें उनका बकाया जानबूझकर नहीं दिया है.
प्रोड्यूसर की सब्सिडी रकम को रोकने की अपील
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के लेटर में लिखा है- ‘प्रोड्यूसर ने हमारे सदस्यों की बकाया रकम हमारे बार-बार रिक्वेस्ट करने भी नहीं चुकाई है. हमारे सदस्यों का कुल बकाया 8 करोड़ 54 लाख से ज्यादा है. आपसे एक बार फिर अपील है कि आप प्रोड्यूसर के FWICE के सेवा शुल्क 10 पर्सेंट के साथ पेमेंट चुकाए जाने के मामले पर ध्यान दें. हम आपसे ये भी अपील करते हैं कि प्लीज प्रोड्यूसर की सब्सिडी रकम को तब तक रोक कर रखें जब तक कि वो बकाया राशि का भुगतान नहीं कर देते और इसके पेमेंट पर FWICE से एनओसी हासिल नहीं कर लेता.’
क्या है मामला?
बता दें कि इसी साल रिलीज हुई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म वासू भगनानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही बनी थी. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और इसके बाद प्रोड्यूसर पर फिल्म की कास्ट और क्रू ने उनके फीस ना देने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: Kanguva Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन कितना कमा पाएगी ‘कंगुवा’? जानें फ्राइडे कलेक्शन