मनोरंजन

Aamir Khan celebrated his mother Zeenat Hussain 90th birthday see inside pics

Aamir Khan Mother 90th Birthday Inside Pics: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान ने 13 जून, 2024 को अपनी प्यारी मां ज़ीनत हुसैन के 90वें जन्मदिन का ग्रैंड जश्न मनाया. ये फंक्शन कथित तौर पर एक्टर के मुंबई आवास पर हुआ. बता दें कि आमिर खान की मां एक साल से समय से बीमार चल रही थीं. वहीं अब वे ठीक हो गई हैं  इसलिए आमिर का पूरा परिवार एक साथ मिलकर उनका बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहता था. इन सबके बीच आमिर खान की मां के 90वें बर्थडे की इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

मां के बर्थडे पर शेरवानी पहन जंचे आमिर खान
आमिर खान ने अपनी मां जीनत हुसैन का 90वां जन्मदिन काफी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया. इस मौके पर एक्टर ने 200 से ज्यादा लोगों को इनवाइट किया था. वहीं अबह एक्टर की मां के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी आ गई हैं. तस्वीर में आमिर की मां कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं वहीं एक्टर अपनी अम्मी के कदमों में नीचे जमीन पर बैठे दिख रहे हैं. इस दौरान आमिर ने अपनी मां संग व्हाइट कलर में ट्वीनिंग की थी. आमिर की मां ने जहां महंगी ज्वैलरी के साथ व्हाइट कलर की सीक्विन साड़ी पहनी थी. तो वहीं आमिर खान ने गोल्डन बटनों वाली एक शानदार शेरवानी पहनी हुई थी, जिसे उन्होंने ब्लैक शूज के साथ पेयर किया था. इस गेटअप में एक्टर बिल्कुल दूल्हा लग रहे थे.

 


वहीं एक और तस्वीर में आमिर खान अपनी मां जीनत और बहन निखत खान के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं तस्वीर के बैकग्राउंड में काफी गेस्ट भी दिख रहे हैं.

जूही चावला भी आमिर की मां के बर्थडे में हुईं थी शामिल
आमिर की मां के  बर्थडे सेलिब्रेशन में एक्ट्रेस जूही चावला ने भी शिरकत की थी. जूहीं ने फंक्शन की इनसाइड फोटो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी. तस्वीर में एक्ट्रेस आमिर खान और उनकी बहन के साथ कैमरे के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान जूही ने व्हाइट कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. जूही ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अम्मी के खास दिन पर पूरे परिवार से मिलकर अच्छा लगा’

मां जीनत के बर्थडे पर शेरवानी पहन खूब जंच रहे थे Aamir Khan, सामने आई इनसाइड तस्वीरें

आमिर खान का अपनी मां से है खास बॉन्ड
बता दें कि आमिर खान का अपनी मां ज़ीनत हुसैन से काफी अच्छा बॉन्ड है. वह उनके काफी करीब हैं और अक्सर अपने सभी प्रोजेक्ट्स और फिल्मों के लिए मां की इजाजत जरूर लेते हैं. आमिर खान ने अपनी मां से किया अपना वादा भी निभाया था. वे उन्हें पवित्र हज यात्रा के लिए मक्का ले गए थे. एक इंटरव्यू में आमिल ने कहा था कि उन्होंने अपनी बुजुर्ग मां की देखभाल के लिए अपने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया था.

यह भी पढ़ें: Munjya Box Office Collection Day 8: ‘चंदू चैंपियन’ के आगे भी ‘मुंज्या’ ने उड़ाया गर्दा, 40 करोड़ का आंकड़ा छूने से अब रह गई इंचभर दूर, जानें- कलेक्शन

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button