shubman gill becomes number one odi batsman icc odi rankings champions trophy 2025 babar azam ind vs ban

Shubman Gill Become Number 1 ODI Batsman: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी की ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर आ गए हैं. ICC ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की, इसमें गिल 796 अंकों के साथ शुभमन गिल पहले स्थान पर काबिज हुए. उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जो अब खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
शुभमन गिल ने हाल ही में हुई इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले मैच में 87 और कटक में हुए दूसरे मैच में 60 रन बनाए थे.
अहमदबार में शुभमन गिल ने ठोका था 7वां एकदिवसीय शतक
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक जड़ने के बाद अहमदाबाद में खेले गए तीसरे व अंतिम मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने 102 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली थी, इसमें 3 छक्के और 14 चौके जड़े थे. यह गिल का 50वां ODI मैच था. गिल के ODI करियर की बात करें तो उन्होंने 50 मैचों में 2587 रन बनाए हैं, इसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं.
टॉप 10 बल्लेबाजों में रोहित शर्मा समेत 4 भारतीय शामिल
ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में 4 भारतीय शामिल हैं. रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ तीसरे और विराट कोहली 727 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. हालांकि ताजा रैंकिंग में दोनों के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लिस्ट में 9वें नंबर पर श्रेयस अय्यर है, उनके 679 अंक हैं.
श्रीलंका के महीश तीक्षणा बने नंबर 1 गेंदबाज
श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज महीश तीक्षणा अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान को पीछे छोड़कर नंबर ODI गेंदबाज बन गए हैं. तीक्षणा ने हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की वनडे श्रृंखला में 4 विकेट चटकाए थे. सभी विकेट उन्हें पहले मैच में मिली थी. महीश तीक्षणा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 52 मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं.