Fighter Song Sher Khul Gaye Released Hrithik Roshan Deepika Padukone Show Off Dance Moves

Fighter Video Song: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
‘फाइटर’ का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ रिलीज
वहीं टीजर के बाद अब फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज किया गया है. इस गाने में दीपिका और ऋतिक की केमिस्ट्री लाजवाब है. दोनों के डांस मूव्स भी कमाल के हैं. रिलीज होते ही ये गाना खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर ऋतिक रोशन अपने डासिंग स्किल्स से फैंस को इंप्रेस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दीपिका भी उनके साथ गाने की रिदम पर रिदम मिलाकर शनदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
इस दिन होगी रिलीज
सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्शन में बनी इस एरियल एक्शन फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में होंगे. वहीं ऋतिक के साथ सिद्धार्थ की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ‘वॉर’, ‘बैंग बैंग’ में एक साथ काम कर चुके हैं. खास बात बता दें कि फाइटर ऋतिक रोशन की पहली 3डी फिल्म है, जिसे लेकर वह बेहद एक्साइडेट हैं. वहीं फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
दमदार है ऋतिक और दीपिका का रोल
वहीं पोस्टर्स में ऋतिक और दीपिका के इस लुक को देखकर फैंस काफी इंप्रेस्ड हैं. बता दें कि मूवी में दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मिनल राठौड़ की भूमिका में नजर आएंगी, जिनका पेट नेम मिन्नी होगा. तो वहीं ऋतिक स्क्वॉडरन पायलट ‘शमशेर पठानिया’ उर्फ ‘पैटी’ के रूप में जलवा बिखेरते देखे जाएंगे.