मनोरंजन

fighter hrithik roshan deepika padukone film ban in gulf countries may impact box office collection

Fighter Ban in Gulf Countries: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म फाइटर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को रिलीज होने में अब बस एक दिन बचा है. ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है जिसकी वजह से इसे लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है तो इसके कलेक्शन से भी बहुत उम्मीद है लेकिन रिलीज से पहले ही मेकर्स को बड़ा झटका लग गया है. फिल्म खाड़ी देशों में रिलीज नहीं होगी जिसकी वजह से इसके कलेक्शन पर काफी असर पड़ने वाला है.

फाइटर ट्रेलर के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है. मेकर्स फिल्म को लेकर अपडेट आए दिन शेयर करके रहते हैं जिसकी वजह से फैंस के बीच बज बना रहता है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

खाड़ी देशों में हुई बैन
सेंसर कारणों के चलते भारत और पाकिस्तान की‌ पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘फाइटर’ यूएई के अलावा बाक़ी खाड़ी देशों में रिलीज़ नहीं होगी. यूएई में भी फिल्म को PG15 क्लासिफिकेशन के साथ रिलीज किया जाएगा.

कलेक्शन पर पड़ेगा बुरा असर
फाइटर से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो पहले दिन ये फिल्म इंडिया में करीब 25 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. ये कलेक्शन 26 जनवरी के दिन काफी बढ़ सकता है. लॉन्ग वीकेंड का इंडिया में इस फिल्म को काफी फायदा होगा. लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में नुकसान होने वाला है. मेकर्स को थोड़ा नुकसान जरुर होगा.

फाइटर की बात करें तो इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में फैंस को एरियल एक्शन देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के ग्रैंड फिनाले से पहले अपनी कजिन मन्नारा चोपड़ा के सपोर्ट में आईं Priyanka Chopra, स्पेशल मैसेज के जरिए दी ये सलाह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button