खेल

Pakistan Bowler Usama Mir Hits 34 Runs An Over Watch Viral Video

Usama Mir Batting: पाकिस्तान के लेग स्पिनर उसामा मीर ने एक गेंदबाज के तौर पर अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए सिर्फ तीन वनडे खेले हैं. इसी साल जनवरी में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. हाल ही में उन्होंने एक मैच में एक ओवर में छक्कों की बारिश करते हुए 34 बटोरे. इस ओवर में उसामा मीर ने 6,6,6,6,4,6 के स्कोरिंग शॉट लगाए. उनकी यह आतिशी बैटिंग देख लोग हैरान रह गए. वैसे उसामा अपनी बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस तरह से उनको बैटिंग करते देख ऐसा लगता है कि पाकिस्तान टीम को स्लॉग ओवर में एक बढ़िया हिटर मिल गया है. 

20 गेंद पर बनाए 66 रन

पाकिस्तान में इन दिनों गानी रमजान टूर्नामेंट 2023 (Ghani Ramzan Tourney 2023) खेला जा रहा है. जिसको तहत गानी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट (GIC) और कराची वारियर्स के बीच मैच खेला गया. उसामा मीर गानी इंस्टीट्यूट की टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने कराची वारियर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 20 गेंद पर 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी के  दौरान उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नही बख्शा.

इस मुकाबले में कराची वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी गानी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. इस दौरान उसामा मीर ने आतिशी बैटिंग करते हुए 20 गेंद पर 66 रन की आक्रामक पारी खेली. 

क्या है गानी रमजान टूर्नामेंट?

यह एक वार्षिक रमजान क्रिकेट टूर्नामेंट है. जो पाकिस्तान के लोकल क्रिकेट कैलेंडर का अहम हिस्सा है. हर साल रमजान के पवित्र महीने में देशभर में रात के समय मैच खेले जाते हैं. इस दौरान लगभग 2 दर्जन टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं. जिनमें कई प्रायोजक शामिल होते हैं. इन टूर्नामेंट में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाले क्रिकेटर भी शामिल होते हैं. गानी रमजान टूर्नामेंट 2023 की बात की जाए तो इसमें शादाब खान, एहसानुल्लाह, आजम खान, उस्मान कादिर उमर अकमल एहसान अली और आबिद अली जैसे क्रिकेटर शरीक हैं. 

यह भी पढ़ें:

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गरजा विराट कोहली का बल्ला, आईपीएल में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button