Five Countries Celebrate Independence Day On 15th August

Independence Day on 15th August: भारत इस साल अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 15 अगस्त 1947 में देश आजाद हुआ था और तब से हर साल इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाने वाला केवल भारत ही नहीं है. इसके अलावा 4 ऐसे देश है जो 15 अगस्त के दिन ही आजाद हुए थे. जिसमें बहरीन, उत्तर और दक्षिण कोरिया, लिकटेंस्टीन और रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो शामिल हैं.
अफ्रीका महाद्वीप के मध्य में बसा कॉन्गो एक लोकतांत्रिक देश है जो भारत की आजादी के 13 साल बाद 15 अगस्त 1960 में आजाद हुआ था. इससे पहले साल 1880 से लेकर आजादी तक यहां पर फ्रांस का कब्जा था. क्षेत्रफल के हिसाब से कॉन्गो अफ्रीका महाद्वीप का तीसरा सबसे बड़ा देश है.
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
वहीं उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दोनों हर साल 15 अगस्त को राष्ट्रीय मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं. क्योंकि इसी दिन दूसरे विश्व युद्ध के अंत में कोरिया पर 35 वर्षों के जापानी कब्जे और औपनिवेशिक शासन का अंत हुआ था. आजादी के तीन साल बाद कोरिया, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में विभाजित हो गया.
बहरीन
15 अगस्त 1971 को बहरीन पर ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन भी समाप्त हो गया. भारत के स्वतंत्रता प्राप्त करने के दो दशक से भी अधिक समय के बाद बहरीन ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की. हालांकि यह देश इस दिन अपना स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता. 15 अगस्त के बजाय दिवंगत शासक ईसा बिन सलमान अल खलीफा के सिंहासन पर चढ़ने के उपलक्ष्य में इस देश में 16 दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
लिकटेंस्टीन
लिकटेंस्टीन भी 15 अगस्त को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है. यह दुनिया का छठा सबसे छोटा देश है. लिकटेंस्टीन 1866 में जर्मन शासन से आजाद हुआ था. यह देश साल 1940 से 15 अगस्त को अपने राष्ट्रीय दिवस के रूप में मना रहा है. 5 अगस्त 1940 को ही लिकटेंस्टीन सरकार ने 15 अगस्त को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की थी.
यह भी पढ़ें- चीन ने CIA जासूस को गिरफ्तार करने का किया दावा, अमेरिका ने दिया था बड़ा लालच, जानें पूरा मामला