टेक्नोलॉजी

Flipkart Old AC Exchange Program Get New AC In Affordable Price

Flipkart Old-AC Exchange Program: मार्च का महीना कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा. अप्रैल के आते ही गर्मी बढ़ने लगेगी और फिर लोग बाजारों में नया एसी, पंखा, कूलर आदि खरीदने निकलते हैं. कई लोग तो इन दिनों अपने पुराने एसी की सर्विसिंग आदि करवा रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नया ऐसी लेने की सोच रहे होंगे. अगर आप पुराने एसी के खर्च या मेंटेनेंस से परेशान हो गए हैं और नया एसी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको एक खास ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, फ्लिपकार्ट ने एक एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया है जहां कंपनी ग्राहकों को पुराने AC के बदले नया एसी खरीदने का मौका दे रही है. आपको बस करना ये है कि पुराने AC को नया AC खरीदते वक्त पेज पर लिस्ट करना है. AC की कंडीशन के हिसाब से नए AC कीमत कम हो जाएगी. खास बात ये है कि आप कहीं से भी खरीदे पुराने AC को यहां एक्सचेंज कर सकते हैं. कंपनी ने कोई टर्म्स एंड कंडीशन इस विषय में नहीं रखी है.
 
दरअसल, फ्लिपकार्ट ने वेस्ट री-साइकिल करने वाली कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है ताकि ई-वेस्ट को कम किया जा सके और इसका सही तरीके से डिस्पोजल हो पाए. इसी के लिए कंपनी ने AC एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत की है.

इस तरह उठाएं AC एक्सचेंज प्रोग्राम का लाभ

सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट या ऐप में जाना है और यहां नए एसी को सर्च करना है. यानी जिस कंपनी का एसी आप खरीदना चाहते हैं उस पर जाएं. अब प्रोडक्ट पेज पर आपको एक्सचेंज प्रोग्राम का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करके पुराने एसी की डिटेल आदि भरें. डिटेल के आधार पर AC की कीमत कैलकुलेट की जाएगी और स्क्रीन पर दिखने लगेगी. ऑर्डर प्लेस करते ही आपको एक कन्फर्मेशन ई-मेल मिल जाएगा. अब फ्लिपकार्ट की तरफ से आपको एक टेक्नीशियन भेजा जाएगा जो आपके पुराने एसी को अनइंस्टॉल करेगा. टेक्नीशियन पुराने एसी की कंडीशन भी देखेगा और इस हिसाब से इसकी कीमत फिर कैलकुलेट होगी. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद टेक्नीशियन आपको एक अनइंस्टॉलेशन सर्टिफिकेट देगा. 

इस सर्टिफिकेट को संभाल कर रखें क्योंकि इसकी जरूरत आपको नए AC के इंस्टॉलेशन के वक्त पड़ेगी. इसके बाद आपके पास नया एसी डिलीवर होगा. यहां आपको डिलीवरी एजेंट को अनइनस्टॉलेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा, डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाने के बाद आपके घर में नया AC डिलीवर हो जाएगाऔर पुराने AC को डिलीवरी एजेंट ले जाएगा. कुल मिलाकर इस प्रोग्राम का फायदा ये है कि आप सस्ते में नया AC खरीदी पाएंगे, साथ ही ई-वेस्ट को कम करने में भी सरकार और देश की मदद करेंगे. 

यह भी पढ़ें: क्या ज्यादा मेगापिक्सल वाली फोटो आपके फोन स्टोरेज को जल्दी भर देगी? समझिए तस्वीर का गणित

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button