floodlights failure shocked everyone during pak vs nz 3rd odi power cut bay oval stadium video

PAK vs NZ 3rd ODI Floodlights: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच कई कारणों से चर्चा में आ गया है. पाक टीम को ODI सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी है, वहीं खुशदिल शाह एक फैन से जा भिड़े थे. अब यह तीसरा वनडे मैच मैदान में अंधेरा छाने के कारण भी सुर्खियों में आ गया है. यह मैच बे ओवल मैदान पर खेला गया, जिसमें कीवी टीम ने 43 रनों से जीत दर्ज की. दरअसल जब मुकाबले के अंतिम ओवर चल रहे थे तब फ्लडलाइट्स बंद हो गईं और पूरे मैदान में अंधेरा छा गया.
खराब मौसम से प्रभावित इस मैच में पाकिस्तान टीम को 265 रनों का लक्ष्य मिला था. यह मामला पाकिस्तानी पारी के 39वें ओवर का है, जिसमें जैकब डफी गेंदबाजी करने आए थे. डफी अपना रन-अप पूरा कर चुके थे और गेंद फेंकने ही वाले थे तभी पूरे मैदान में अंधेरा छा गया. पाकिस्तान के लिए तय्यब ताहिर स्ट्राइकिंग एंड पर थे, वो किसी चोट से बचने के लिए स्टंप्स के सामने से हट गए थे.
आ सकती थी गंभीर चोट
सामने आई वीडियो से साफ नहीं हो पाया है कि जैकब डफी ने गेंद फेंकी थी या नहीं. अगर गेंद किसी बल्लेबाज या फील्डर को लग जाती तो उसे गंभीर चोट भी आ सकती थी. इस घटना के कारण मुकाबला कुछ देर रुका रहा, वहीं जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो ताहिर लय से भटके हुए नजर आए. अंधेरा छाने से पहले ताहिर 30 गेंद में 33 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन मुकाबला शुरू होने से अगली ही गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए.
Even Floodlight is playing with Pakistan team 😹😹 pic.twitter.com/eCDKFQm6uq
— Sandesh. (@Sandesh_2545) April 5, 2025
इमाम उल हक का हुआ बुरा हाल
इसी मैच में पाक टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक को चेहरे पर गेंद लग गई थी, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया था. इस चोट के कारण इमाम को मैच से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा, जिन्हें उस्मान खान ने रिप्लेस किया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान को 43 रनों से हार मिली और यह पिछले 5 व्हाइट बॉल मैचों में पाक टीम की सातवीं हार रही.
यह भी पढ़ें: