Salman Khan Celebrated His 58th Birthday Cut The Cake With His Niece Bobby Deol Also Shared Pic With Actor

Salman Khan 58th Birthday: सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें फैमिली, फैंस और बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स से खूब बधाई मिल रही है. जो बात इस दिन को और भी खास बनाती है वह यह है कि सलमान खान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा की बेटी आयत के साथ अपना बर्थडे शेयर करते हैं. वहीं बीती रात सलमान खान ने अपनी भांजी, दोस्तों और फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया.
सलमान खान ने भांजी आयत के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया
अपने 58वें जन्मदिन पर सलमान खान ने अपनी भांजी आयत के साथ केक काटकर जश्न मनाया. वहीं अब सलमान के बर्थडे के जश्न की इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में बॉलीवुड के सुल्तान को अपने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के साथ अपने स्पेशल डे को सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि सलमान खान की बर्थडे पार्टी में लूलिया वंतूर, अरबाज खान, अरहान खान, हेलेन, अलवीरा खान अग्निहोत्री, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा, बॉबी देओल सहित कईं सेलेब्स मौजूद रहे. सलमान खान के बर्थडे का जश्न स्टार स्टडेड अफेयर से कम नहीं था.
बॉबी देओल ने सलमान खान संग शेयर की तस्वीर
‘एनिमल’ एक्टर बॉबी देओल ने भी सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.एक तस्वीर में बॉबी देओल बर्थडे बॉय के गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में एक्टर कैमरे के लिए पोज़ देते हुए टाइगर 3 एक्टर के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा, “मामू आई लव यू.”
बता दें कि सलमान खान के बर्थडे में कंपोजर साजिद, फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी और कई अन्य सेलेब्स में मौजूद रहे, जिन्होंने सलमान खान के साथ उनके बर्थडे के जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं. इससे पहले एक्टर को उनके भाई अरबाज खान और शौरा की शादी में स्पॉट किया गया था.