मनोरंजन

Rakul Preet Jackky Wedding menu out in goa Gluten free and sugar free items are a highlight

Rakul Preet-Jackky Wedding Menu: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी बहुत जल्द शादी के बंधन नें बंधने वाले हैं. कपल गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा. रकुल प्रीत और जैकी 21 फरवरी को शादी करने वाले हैं और ऐसे में कपल फैमिली संग गोवा के लिए रवाना हो चुका है. दोनों स्टार्स भले ही बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी करने वाले हैं लेकिन धीरे-धीरे उनकी शादी से जुड़ी डिटेल्स सामने आने लगी है.

शादी से पहले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का वेडिंग मेन्यू आउट हो गया है. हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शादी के मेन्यू में ग्लूटेन-फ्री और शुगर-फ्री खाना ऐड किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एक शेफ को एक मेन्यू डिजाइन करने के लिए बोर्ड पर लाया गया है जिसमें सभी तरह के भारतीय और इंटरनेशनल फूड्स शामिल हैं. इस शादी को जो बात अलग बनाती है वह यह है कि कपल ने हेल्थ कॉन्शियस मेहमानों के लिए खास मेन्यू बनाने का फैसला लिया है.’

कपल रखा ने वेडिंग मेन्यू का खास
बता दें कि खुद होने वाली दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह भी कई जिम्स की मालिक हैं. वहीं उनके काफी दोस्त ऐसे हैं जो फिटनेस फ्रीक हैं और उनके वेडिंग गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं तो ऐसे में शायद इसी वजह से कपल ने वेडिंग मेन्यू पर खास ध्यान दिया है.

शादी में होगा ग्लूटेन-फ्री और शुगर-फ्री खाना
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में बड़े-बड़े दिग्गज सितारे शिरकत करेंगे. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे फिटनेस फ्रीक सेलेब्स भी उनकी वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बन सकते हैं. वे बिना किसी फिक्र के खाना एंजॉय कर सके, इसीलिए मेन्यू में ग्लूटेन-फ्री और शुगर-फ्री आइटम ऐड किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: शिमरी साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पहन दीपिका पादुकोण ने बिखेरा हुस्न का जलवा! सामने आया एक्ट्रेस का BAFTA लुक, देखें तस्वीरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button