खेल

former india coach r sridhar explains why suryakumar yadav was made team india t20i captain instead of hardik pandya

Suryakumar Yadav India Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे से ठीक पहले गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने थे. जहां एक तरफ हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने की उम्मीद थी, दूसरी ओर हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की मीटिंग के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाने का चौंकाने वाला निर्णय लिया गया. इस फैसले ने सबको हैरत में डाल दिया था और अब भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने इस विषय पर बहुत बड़ा बयान दिया है.

आर श्रीधर टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने रवि शास्त्री के हेड कोच रहते समय भारतीय टीम में गेंदबाजी कोच का रोल भी अदा किया था. उन्होंने कहा, “यह तथ्य कि सूर्या भारत के लिए हर एक मैच में उपलब्ध रहेंगे और उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट से कोई असर नहीं पड़ेगा. इसी कारण उनका नाम कप्तानी के मामले में सबसे आगे आया था.”

ये रही सेलेक्शन की वजह

आर श्रीधर ने यह भी बताया कि सूर्यकुमार यादव पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके थे, जहां उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा था. इसी बढ़िया रिकॉर्ड के कारण BCCI का उनमें विश्वास बढ़ गया था. श्रीधर ने कहा, “सूर्यकुमार उपकप्तान रहे हैं और तब KKR के लिए खेले जब गौतम गंभीर कप्तान हुआ करते थे. सूर्या वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अपनी लीडरशिप क्वालिटी से सबको प्रभावित किया है. यही रिकॉर्ड उनके लिए बढ़िया साबित हुआ और यह भी अहम पहलू रहा कि अन्य खिलाड़ी सूर्यकुमार को किस रूप में देखते हैं.”

टी20 क्रिकेट में एक संपन्न खिलाड़ी

आर श्रीधर ने भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “सूर्या टी20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं और इस तथ्य ने भो उन्हें फायदा दिलाया है. उनका आत्मविश्वास, मैदान के अंदर और उसके बाद टीम को लीड करने की काबिलियत, सभी मैचों के लिए उपलब्धता, क्रिकेट खेलने का कौशल, ये सभी बातें उनके लिए फायदेमंद साबित हुई हैं.”

यह भी पढ़ें:

Suryakumar Yadav: भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव, लेकिन…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button