Former Indian Cricketer Wasim Jaffer Suggested Yashasvi Jaiswal Rinku Singh Jitesh Sharma Like Player For India Tour Of West Indies

IND vs WI, Wasim Jaffer: भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी, जहां भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के ज़रिए से होगी. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इस सीरीज़ में टीम इंडिया में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम ज़ाफर ने भी यंग खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की सलाह दी है.
वसीम ज़ाफर ने कहा कि टीम इंडिया को अब निडर क्रिकेट खेलने की ज़रूरत है. पूर्व दिग्गज ने वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका देने की बात कही है. वसीम ज़ाफर ने एक अपने एक इंटरव्यू में कहा, “खासकर व्हाइट बॉल में इंडिया को निडर क्रिकेट खेलना चाहिए. आपको उन लोगों को मौका देना चाहिए, जो निडर हैं क्योंकि खेल बदल रहा है और अगर भारत को ट्रॉफी जीतनी है, तो उन्हें उस तरीके को अपनाना होगा.”
यशस्वी जयासवाल को खिलाने पर दिया ज़ोर
पूर्व दिग्गज ने कहा कि सफेद गेंद की क्रिकेट में जायसवाल को होना चाहिए. पूर्व दिग्गज ने कहा, “व्हाइट बॉल क्रिकेट में, खासकर टी20 की बात करें तो मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल को होना चाहिए. रिंकू सिंह भी शानदार रहे हैं.”
बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा का लिया नाम
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इन दिनों अपनी इंजरी के चलते टीम से दूर हैं. ऐसे में दूसरे युवा खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका होगा. वसीम ज़ाफर ने पंत की जगह टीम में जितेश शर्मा को बतौर विकेटीकपर शामिल करने की बात कही. ज़ाफर ने कहा, “ऋषभ पंत मौजूद नहीं हैं. इसलिए जितेश शर्मा उनकी जगह खेलने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं. कोई ऐसा खिलाड़ी जो नंबर पांच या छह पर बल्लेबाज़ी कर सकता है. संजू सैमसन शायद 50 ओवर में आ सकते हैं. मुझे लगता है कि टीम इंडिया में इन नामों को आज़माना चाहिए.”
ये भी पढ़ें…
Watch: लंदन में विराट कोहली ने सुना कीर्तन, वाइफ अनुष्का भी दिखीं साथ, वीडियो वायरल