खेल

former pakistani cricketer inzamam ul haq response for sunil gavaskar on his statement during icc champions trophy 2025 video goes viral

Inzamam Ul Haq on Sunil Gavaskar: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का समापन भारत की जीत के साथ हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराया. इस जीत के बाद 75 वर्षीय सुनील गावस्कर बच्चों की तरफ स्टेडियम में उछल-उछल कर नाचने लगे. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि पाकिस्तान मेजबान होते हुए इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी थी. वर्तमान पाकिस्तान टीम की आलोचना करते हुए दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा था कि उन्हें तो हमारी बी टीम भी हरा देगी. अब पाक के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक उनके इस बयान पर भड़क गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. इससे पहले वह न्यूजीलैंड से अपने होम ग्राउंड पर हारकर ही बाहर होने की कगार पर आ गई थी. सुनील गावस्कर ने पाक टीम को लेकर कहा था कि उन्हें तो हमारी टीम बी भी बड़ी आसानी से हरा देगी. उन्होंने कहा था कि टीम सी को लेकर मैं अभी आश्वस्त नहीं हूं लेकिन टीम बी तो पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करेगी.

अपनी जुबान को ज़रा संभालकर बात करनी चाहिए- इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक ने एक टीवी प्रोग्राम में बात करते हुए सुनील गावस्कर के इस बयान का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “इंडिया इस समय जीत गया, अच्छा खेला है लेकिन सुनील गावस्कर को थोड़े आंकड़े भी उठाकर देख लेने चाहिए. एक बार ये शारजाह से भाग गए थे ताकि पाकिस्तान से नहीं खेलना पड़े.”

इसके बाद उन्होंने कहा, “आपकी टीम जीती है आप जितनी मर्जी बात करें, उनकी तारीफ करें लेकिन किसी दूसरी टीम के लिए ऐसी बात करना नाजायज है. आज भी आंकड़े देखोगे तो पता चल जाएगा कि पाकिस्तान आज कहां है. मुझे बहुत अफ़सोस हुआ, वह बहुत बड़े क्रिकेटर थे, इज्जतदार थे लेकिन इस तरह के स्टेटमेंट देकर अपनी इज्जत को कम ना करें. अपनी टीम की जितनी मर्जी तारीफ करें लेकिन किसी दूसरी टीम के बारे में जब भी बात करो तो जबान संभालकर बात करना.

भारत ने जीता 7वां आईसीसी खिताब 

रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना 7वां आईसीसी खिताब जीता. ये टीम का तीसरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button