Ravi Shastri Statment Virat Kohli Can Play For Three To Four More Years But Rohit Will Have To Take Decision IND vs AUS BGT 2024-25

Ravi Shastri On Virat Kohli & Rohit Sharma Retirement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे कयास लग रहे हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंग, लेकिन क्या सच में दोनों दिग्गजों ने संन्यास का मन बना लिया है? क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी? इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
‘विराट कोहली में तीन से चार साल क्रिकेट का क्रिकेट बचा है, लेकिन…’
रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली में अभी तीन से चार साल क्रिकेट का क्रिकेट बचा है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा फॉर्म और तकनीक के साथ लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. लिहाजा, भारतीय कप्तान को भविष्य का आकलन करने की दरकार है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कुछ समय तक खेलेंगे. वह जिस तरह आउट हो रहा है, या अन्य चीजें, जो भी हो उसे भूल जाइए. मुझे लगता है कि वह अगले तीन या चार साल और खेलेंगे. जहां तक रोहित का सवाल है, उसे फैसला करना होगा. सका फुटवर्क पहले जैसा नहीं रहा.
रोहित शर्मा से कहां चूक हो रही है?
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर कहा कि वह शायद कई बार शॉट खेलने में देर करता है. इसलिए सीरीज के अंत में उसे फैसला करना चाहिए. इसके अलावा पूर्व भारतीय हेड कोच ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में तकनीकी समस्याओं की ओर इशारा किया, विशेषकर उनके आगे के पैर की मूवमेंट पर. उन्होंने कहा कि हमने सीरीज में कई बार देखा है कि उनका आगे का पैर गेंद की ओर उतना नहीं जा रहा जितना जाना चाहिए. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में अपने भविष्य पर क्या फैसला लेते हैं?
ये भी पढ़ें-