खेल

IPL: दिग्गज ने RCB को दिखाया आईना, बताया क्यों नहीं जीते खिताब; सच्चाई कुबूल नहीं कर पाएंगे विराट

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक RCB के लिए आज तक विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे महान बल्लेबाज खेल चुके हैं, लेकिन आज तक ये टीम आईपीएल की ट्रॉफी नहीं उठा पाई है. आईपीएल 2024 में विराट कोहली, फैफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के होते हुए भी RCB फिसड्डी टीम साबित हो रही है. मौजूदा सीजन में RCB 4 मैचों में केवल 1 जीत दर्ज कर पाई है. अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यही हाल रहा तो उनके लिए प्लेऑफ में जगह बना पाना मुश्किल हो जाएगा.

ये आज भी बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है कि विश्व स्तरीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी होते हुए भी आखिरकार RCB आज तक आईपीएल चैंपियन क्यों नहीं बन पाई है. अब रिटायर हो चुके भारतीय क्रिकेयर अंबाती रायुडु ने बेंगलुरु की टीम के साथ सबसे बड़ी समस्या का खुलासा किया है.

अंबाती रायुडु ने उगली आग

स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ पर अंबाती रायुडु ने RCB के खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए कहा, “देखिए दबाव की स्थिति में उनके लिए कौन बल्लेबाजी करता है? युवा भारतीय बल्लेबाज और दिनेश कार्तिक ऐसा करते हैं. उनके बड़े और नामी अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर्स कहां हैं, जिन्हें जिम्मेदारी उठानी चाहिए. वे सब कहां हैं? ये सब ड्रेसिंग रूम में बैठे हैं. पिछले 16 साल से इस टीम के साथ यही होता आ रहा है.”

रायुडु ने आगे कहा, “यही RCB की कहानी रही है. जब दबाव आता है तब हमें कोई बड़े नाम जिम्मेदारी लेते हुए नजर नहीं आते बल्कि युवा खिलाड़ी अपने कंधों पर भार ले लेते हैं. बड़े और नामी खिलाड़ी ऊपरी क्रम में खेल रहे होते हैं. ऐसी टीम कभी चैंपियन नहीं बनेगी. यही कारण है कि RCB आज तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है.”

यह भी पढ़ें:

‘अपनी उम्र के हिसाब से…’, लगातार हार के बाद विराट ने ग्लेन मैक्सवेल को दी सलाह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button