IPL 2025 Mega Auction First day CSK vs RCB Players Chennai bought 7 players and Bengaluru Bought 6 at saudi arabia jeddah

IPL 2025 CSK and RCB Squad After Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सब्र अब खत्म हो गया है. सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन हो रहा है. इस नीलामी के पहले दिन यानी 24 नवंबर को 72 खिलाड़ी बिके, जिसमें 24 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. चार खिलाड़ियों को राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदा गया. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के पहले दिन खिलाड़ियों को खरीदने पर 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए. पंजाब किंग्स के अलावा सभी की नजरें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टेबल के ऊपर भी थीं. ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले दिन की नीलामी के बाद चेन्नई और बेंगलुरु की टीमें कैसी नजर आ रही हैं.
पहले दिन की नीलामी के बाद चेन्नई टीम
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में 55 करोड़ रुपए बचे थे. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन चेन्नई ने 7 खिलाड़ी खरीदे. इन 7 खिलाड़ियों में 3 विदेशी खिलाड़ी, 6 कैप्ड खिलाड़ी, एक अनकैप्ड खिलाड़ी और एक खिलाड़ी राइट टू मैच कार्ड से खरीदा गया. पहले दिन चेन्नई ने 39.40 करोड़ रुपए खर्च किए. अब दूसरे दिन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पास 15.60 करोड़ रुपए बचे हैं.
- चेन्नई की टीम ने पहले दिन इन 7 खिलाड़ियों को खरीदा
नूर अहमद (विदेशी खिलाड़ी), रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे (विदेशी खिलाड़ी), सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र (विदेशी खिलाड़ी, आरटीएम), राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर (अनकैप्ड खिलाड़ी) - चेन्नई के रिटेन खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना (विदेशी खिलाड़ी), शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा और एमएस धोनी
पहले दिन की नीलामी के बाद बेंगलुरु टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे थे. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन बेंगलुरु ने 6 खिलाड़ी खरीदे. इन 6 खिलाड़ियों में 3 विदेशी खिलाड़ी, 4 कैप्ड खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी खरीदे गए. बेंगलुरु ने पहले दिन 52.35 करोड़ रुपये खर्च किए. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास दूसरे दिन के लिए 30.65 करोड़ रुपये बचे हैं.
- बेंगलुरु की टीम ने पहले दिन इन 6 खिलाड़ियों को खरीदा
जोश हेज़लवुड (विदेशी खिलाड़ी), फिल साल्ट (विदेशी खिलाड़ी), जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन (विदेशी खिलाड़ी), रसिख डार, सुयश शर्मा - बेंगलुरु के रिटेन खिलाड़ी
विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 Mega Auction: किस टीम के पास ऑक्शन के लिए हैं सबसे ज्यादा पैसे, CSK का ये है हिसाब-किताब