खेल

former wwe wrestler sanga aka saurav gurjar threatens ranveer allahbadia over controversial comment | Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया को मिली धमकी, WWE का खतरनाक पहलवान बोला

WWE Wrestler Sanga on Ranveer Allahbadia: कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) पर अश्लील कमेन्ट करने के लिए रणवीर इलाहाबादिया आलोचनाओं में घिरे हैं. रणवीर अपने बयान के लिए माफी मांग चुके हैं, लेकिन ट्रोलर्स ने लगातार उन्हें निशाने पर लिया हुआ है. अब उन्हें टारगेट करने वाले लोगों में पूर्व WWE रेसलर सांगा उर्फ सौरव गुर्जर (WWE Superstar Sanga) भी शामिल हो गए हैं. सौरव ने रणवीर को खुली धमकी दे डाली है.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सौरव गुर्जर ने वीडियो साझा करके कहा कि अगर कभी उनका सामना रणवीर से हुआ, तो सिक्योरिटी भी उन्हें बचाने के लिए काफी नहीं होगी. इस पूर्व WWE रेसलर का कहना है कि रणवीर इलाहाबादिया को अभद्र कमेन्ट के लिए माफ नहीं किया जा सकता और साथ ही सख्त कार्यवाई किए जाने की भी मांग की.

WWE के पुराने रेसलर ने दी धमकी

सौरव गुर्जर ने कहा, “रणवीर इलाहाबादिया ने जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग विवादित शो में किया है, वो माफी के काबिल नहीं है. अगर आज हमने इस बात पर कार्यवाई नहीं की, तो लोग आने वाले समय में गंदगी फैलाते रहेंगे. रणवीर ने सीमाएं लांघ दी हैं. ऐसे लोग हमारे समाज और धर्म को क्षति पहुंचा रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई होना जरूरी है.”

WWE छोड़ चुके हैं सौरव गुर्जर

साढ़े 6 फुट से भी अधिक लंबे सौरव गुर्जर ने 2018 में दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी WWE में कदम रखा था. कई साल कंपनी की छोटी ब्रांड NXT में काम करने के बाद 2023 में उन्हें प्रमोशन मिला, जिसके बाद वो Raw में काम करते दिखे. मगर जब साल 2024 की शुरुआत में WWE में छंटनी चल रही थी, तब अप्रैल 2024 में कंपनी ने उन्हें काम से निकाल दिया था.

यह भी पढ़ें:

PAK vs NZ: बाबर-शाहीन ने कटवाई पाक टीम की नाक, फाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button