लाइफस्टाइल

April 2023 Vrat Festival List Hanuman Jayanti Akshaya Tritiya Baisakhi Dates

April 2023 Vrat Festival List: अप्रैल का महीना शुरु होने वाला है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 6 अप्रैल 2023 के बाद वैशाख का माह शुरु हो जाएगा. अप्रैल माह की शुरुआत बेहद शुभ तिथि से हो रही है. 1 अप्रैल 2023 को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इसी महीने से मौसम नई करवट लेता है. गर्मियों के दिन शुरू हो जाते हैं. धार्मिक दृष्टि से देखें तो इस माह में कई व्रत-त्योहार आएंगे जैसे अक्षय तृतीया, हनुमान जयंती, बैसाखी का त्योहार मनाया जाएगा. आइए जानते हैं अप्रैल महीने के व्रत-त्योहार की लिस्ट.

अप्रैल 2023 व्रत-त्योहार (April 2023 Vrat Festival Dates)

1 अप्रैल 2023 (शनिवार) –  कामदा एकादशी

कामदा एकादशी – हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की ये पहली एकादशी होगी. इस दिन श्रीहरि विष्णु की पूजा से समस्त पाप धुल जाते हैं और व्यक्ति बैकुंठ को प्राप्त होता है.

dharma reels

3 अप्रैल 2023 (सोमवार) –  प्रदोष व्रत (शुक्ल)

प्रदोष व्रत शिव जी को अति प्रिय है. खासकर सोम प्रदोष व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस व्रत के प्रभाव से साधक के रोग, दोष, दुख, दरिद्रता दूर होती है.

4 अप्रैल 2023 (बुधवार) –  महावीर जयंती

6 अप्रैल 2023 (गुरुवार) –  हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत

हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. घरों में बजरंगबली की पूजा, अनुष्ठान, सुंदरकांड का पाठ आदि किए जाते हैं.

9 अप्रैल 2023 (रविवार) – विकट संकष्टी चतुर्थी

संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. विकट संकष्टी चतुर्थी में गणपति की पूजा करने वालों के हर संकट दूर होते हैं. विपत्ति के समय गणेश जी साधक की रक्षा करते है.

13 अप्रैल 2023 (गुरुवार) – कालाष्टमी

14 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) –  मेष संक्रांति,  बैसाखी, बिहू, खरमास खत्म

सूर्य जब मेष राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे मेष संक्रांति कहा जाता है. इस दिन खरमास भी खत्म हो जाते हैं और सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. इीसी दिन बैसाखी का पर्व भी मनाया जाता है. बैसाखी को सिख समुदाय के लोग नए साल के रूप में मनाते हैं। बैसाखी मुख्य रूप से कृषि का पर्व मनाया जाता है. इसे असम में बिहू के रूप में मनाया जाता है.

16 अप्रैल 2023 (रविवार) –  वरुथिनी एकादशी

वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस दिन श्रीहरि की वराह अवतार की पूजा का विधान है.

17 अप्रैल 2023 (सोमवार) – प्रदोष व्रत (कृष्ण)

18 अप्रैल 2023 (मंगलवार) – मासिक शिवरात्रि

20 अप्रैल 2023 (गुरुवार) –  वैशाख अमावस्या, सूर्य ग्रहण

वैशाख की अमावस्या पर तीर्थ स्नान-दान करने वालों को पितरों का आशीर्वाद मिलता है. पितरों की शांति के लिए इस दिन तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध कर्म किए जाते हैं.

22 अप्रैल 2023 (शनिवार) –  अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती

अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन बिना मुहूर्त देखे नए कार्य की शुरुआत और मांगलिक काम कर सकते हैं. इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है. इस दिन सोना, चांदी आदि चीजें घर लाने से मां लक्ष्मी का वास होता है.

23 अप्रैल 2023 (रविवार) – विनायक चतुर्थी

25 अप्रैल 2023 (मंगलवार) – सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, शंकराचार्य जयंती

27 अप्रैल 2023 (गुरुवार) – गंगा सप्तमी

29 अप्रैल 2023 (शनिवार) – सीता नवमी

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती इस दिन है, जानें पूजा का मुहूर्त, नियम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button