भारत

Police Nabbed 7 Smugglers With 2 Crores Worth Sandalwood Plan Made To Watch Movie Pushpa

UP Crime: उत्तर प्रदेश में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के सूत्रों ने बताया कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ से प्रेरणा लेकर लाल चंदन तस्करी गिरोह बनाने वाले सात तस्करों को मथुरा से गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ की ओर से कहा गया है कि दीपक उर्फ ​​दलवीर, अजीत कुमार यादव, सुमित उर्फ ​​राम, चंद्र प्रताप उर्फ ​​बब्बू, सुमित दास, जितेंद्र और रंजीत को सोमवार को राजमार्ग पुलिस थाने से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है 

एसटीएफ ने बताया कि वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में उनके पास से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के 563 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी  बरामद की गई है. सभी सातों आरोपी इस लाल चंदन की लकड़ी को बेचने के लिए मथुरा आए थे.

पुष्पा फिल्म देखकर तस्करी करने का बनाया प्लान 

एसटीएफ के अनुसार, आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म देखी थी और फिल्म से ही प्रेरणा ली कि महंगी लकड़ी चुराकर जल्दी पैसा कैसे कमा सकते हैं. फिल्म की तरह ही उन्होंने पैसे कमाने का फैसला किया था लेकिन पकड़े गए.

News Reels

एसटीएफ ने कहा कि वे आंध्र प्रदेश से अवैध रूप से लाल चंदन लाते थे और इसे धार्मिक स्थलों और मथुरा के आस-पास के इलाकों में बेचते थे. आईपीसी की संबंधित धाराओं और अन्य कृत्यों के तहत हाईवे पुलिस स्टेशन में इन सभी सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इन सबको पकड़ने के लिए एसटीएफ, वन विभाग और थाना हाईवे पुलिस की टीम ने सोमवार की रात को विशेष चेकिंग अभियान चलाया था जिसके दौरान सभी सातों आरोपी पकड़े गए. जबकि चार आरोपी फरार हो गए हैं. ये सभी आरोपी दो कारों में सवार थे. कार की तलाशी लेने पर साढ़े पांच क्विंटल से अधिक लाल चंदन की लकड़ी बरामद हुई. इसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: Railways Job Scam: रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी का अनोखा केस, एक महीने तक ट्रेन की बोगियां गिनवाईं…और ऐंठ लिए 2.67 करोड़

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button