खेल

India England Vizag 2nd Test Yashasvi Jaiswal IND Vs ENG 1st Day Report Latest Sports News

IND vs ENG Day Report: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 336 रन है. विशाखापट्टनम टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जयसवाल के नाम रहा. यशस्वी जयसवाल 257 गेंदों पर 179 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के जड़े.

यशस्वी जयसवाल के नाम रहा पहला दिन…

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. लेकिन यशस्वी जयसवाल ने एक छोड़ को मजबूती से संभाले रखा. भारतीय टीम को पहला झटका 40 रनों के स्कोर पर लगा. कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभमन गिल 34 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 27 रन बनाए. श्रेयस अय्यर को टॉम हॉर्टली ने आउट किया. रजत पाटीदार 32 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर बोल्ड हुए.

नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख करते रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज

दरअसल, भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे. टीम इंडिया के ऑलराउंडर 27 रन बनाकर चलते बने. इस ऑलराउंडर को शोएब बसीर ने आउट किया.भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत 17 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर आउट हुए. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो आज के दिन शोएब बशीर और रेहान अहमद को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा जेम्स एंडरसन, टॉम हॉर्टली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, पहले दिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी जयसवाल और रवि अश्विन नाबाद लौटे. भारतीय टीम दूसरे दिन 6 विकेट पर 336 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें-

Poonam Pandey Death: ‘टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीती तो उतार दूंगी कपड़े’, जब पूनम पांडे के बयान ने मचाया था हंगामा

T20 World Cup 2024: OMG इतना महंगा! T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button