भारत

Prime Minister Narendra Modi Inaugurates Global Millets Shree Anna Conference | Global Millets: PM मोदी ने किया ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का उद्घाटन, बोले

PM Modi Inaugurates Global Millets Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (18 मार्च) नई दिल्ली में ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन (Global Millets Conference) का उद्घाटन किया. यहां संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) कॉन्फ्रेंस जैसे आयोजन न सिर्फ ग्लोबल गुड्स के लिए जरूरी है बल्कि ग्लोबल गुड्स में भारत की बढ़ती जिम्मेदारी का भी प्रतीक हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि जब हम किसी संकल्प को आगे बढ़ाते हैं तो उसे सिद्धि तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम होती है. आज विश्व जब ‘international millet year’ मना रहा है तो भारत इस अभियान की अगुवाई कर रहा है. दो दिनों तक चलने वाले ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन में सौ से अधिक देशों के कृषि मंत्रियों, मोटे अनाज के शोधार्थियों ने हिस्सा लिया है. 

पानी की कमी में भी होती है पैदावार 

जलवायु लचीला (Climate Resilient) होना मिलेट्स की ताकत है. बहुत प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों (Adverse Climatic Conditions) में भी मिलेट्स का आसानी से उत्पादन हो जाता है. इसकी पैदावार में पानी भी कम लगता है जिससे पानी की कमी वाली जगहों के लिए भी इसे एक पसंदीदा फसल माना जाता है. 

‘ऐसे ही किसी के आगे नहीं लगता है श्री’

पीएम ने आगे कहा कि ‘श्री अन्न’ केवल खेती या खाने तक सीमित नहीं हैं, जो लोग भारत की परंपराओं से परिचित हैं वह ये भी जानते हैं कि हमारे यहां किसी के आगे ‘श्री’ ऐसे ही नहीं जुड़ता है. जहां ‘श्री’ होता है वहां समृद्धि भी होती है और समग्रता भी होती है. ‘श्री अन्न’ भी भारत में समग्र विकास का माध्यम बन रहा है इसमे गांव भी जुड़ा है और गरीब भी जुड़ा है. श्री अन्न यानी देश के छोटे किसानों के समृद्धि का द्वार, देश के करोड़ों लोगों के पोषण का कर्णधार, देश के आदिवासी समाज का सत्कार. कम पानी में ज्यादा फसल की पैदावार, केमिकल मुक्त खेती का बड़ा आधार, क्लाइमेट चेंज की चुनौतियों से निपटने में मददगार. 

ये भी पढ़ें: 

‘राहुल गांधी अपने अज्ञान के मास्टर, श्रीराम सदबुद्धि दें, नहीं तो…’, RSS नेता बोले- हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button