लाइफस्टाइल

Funny April Fools Day Pranks To Try On Your Loved Ones

April Fool 2023: ‘अप्रैल फूल मनाया तो उनको गुस्सा आया’…  1 अप्रैल को हर साल अप्रैल फूल मनाया जाता है. इस दिन का मतलब है एक दूसरे को बेवकूफ बनाना. 1 अप्रैल पूरे साल का एक ऐसा दिन होता है जब लोग एक दूसरे को बातों ही बातों में बेवकूफ बनाते हैं. या उनके साथ कुछ मजेदार प्रैंक करते हैं.  इस दिन का कितना महत्व है आप इससे समझ सकते हैं कि इस पर कई गाने और कविता बन चुके हैं.

वैसे आजकल लोग अपनी ही जिंदगी में इतने बिजी हैं कि वह एक दूसरे को अप्रैल फूल मनाना पूरी तरह से भूल गए हैं. लेकिन फिर भी ऑफिस, घर, फैमिली, बच्चों के साथ अप्रैल फूल को मनाने के लिए ज्यादातर लोग कुछ न कुछ प्लान करते हैं. एक दूसरे के साथ प्रैंक करते हैं. इस आर्टिकल के जरिए आपको भी कुछ प्रैंक करने का टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने बच्चों, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड फैमिली मेंमबर के साथ प्रैंक कर सकते हैं या उन्हें ‘अप्रैल फूल’ बना सकते हैं. 

कागज के कीड़े बनाकर डराएं

कागज के बने नकली कीड़ों को टेबल लैंप के साथ रख दीजिए. जब भी आपका बॉयफ़्रेंड या गर्लफ्रेंल लैंप जलाएंगी तो उसे दिवार पर डरावनी सैडो दिखाई देगी. जिसे देखकर वह सच में डर जाएंगे. 

बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को झूठी स्टोरी सुनाएं

अपने बॉयफ्रेंड को बताएं कि आपने डे ट्रेडिंग की शुरुआत एक साइड बिजनेस के तौर पर की थी और खराब गैंबलिंग की वजह से काफी पैसा गंवा दिया. या उसे बताएं कि आपको एक अच्छी टिप मिली और आप पैसे जीत गए. जब वह एक्साइटेड या टेंशन में आ जाए तो उसे बताएं कि यह एक मजाक था. 

बच्चों के लिए अप्रैल फूल डे प्रैंक

सुबह उठने से पहले घर के सभी कैलेंडर बदल दें ताकि उन्हें यह लगे कि आज दिन अलग है मुझे स्कूल जाना होगा. 1 अप्रैल को शनिवार पड़ रहा है लेकिन उन्हें जल्दी जगा दें ताकि उन्हें लगा कि उन्हें अब जल्दी से स्कूल जाना है. 

तकिए में बलून चिपकाएं

एक काम और कर सकते हैं बच्चों के रूम में जाएं और सोने से पहले अपने बच्चे के तकिये में बलून चिपका दें. जैसे ही वह तकिए पर लेटने की कोशिश करेंगे तो तकिया फिसल कर घिसक जाएगा. यह एक्टिविटी को बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है.

ऑफिस के को-वर्कर और कॉलिग के लिए अप्रैल फूल प्रैंक

सुबह-सुबह ऑफिस चले जाएं और फिर अपने साथ में काम करने वाले साथी के माउस में स्टीकर चिपका दें.इससे जब भी वह काम करने के दौरान माउस का इस्तेमाल करेंगे माउस का क्रसर काम ही नहीं करेगा. एक बार ट्राई कीजिए यह काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है. 

एक आप यह भी कर सकते हैं कि एक छोटा सा रेडियो लाकर डेस्कटॉप के पास कहीं भी छिपा दें. जब आपका साथी आएगा उसे वह रेडियो की आवाज सुनाई देगी. जब भी वह आपसे पूछे कि तुम्हें भी कुछ सुनाई दे रहा है कि तो आप साफ मना कर सकते हैं. यह भी आप आराम से कहीं भी ट्राई कर सकते हैं. 

आलू को वेनिला आइस्क्रीम कहकर खिला दीजिए

अप्रैल फूल के दिन आप एक मजेदार प्रैंक कर सकते हैं. आलू उबाल उसे एक बाउल में स्क्वीज कर लीजिए. इसके बाद फ्रीज में रखकर इसे थोड़ा सॉलिड कर लीजिए. जब यह अच्छे से जम जाए तो फैमिली मेंमबर को बोलिए आइसक्रीम तैयार है. जैसे ही सब मजे में एक बड़ा बाइट लेंगे उनके चेहरे का भाव देखने लायक होगा. 

सुबह-सुबह उठे और दराज खाली करके कही निकल जाएं

अप्रैल फूल बनाना है तो सुबह उठे और अपने कपड़े और जरूरत के सामान को कहीं छिपा दें. खुद भी कहीं छिप जाए इससे आपके घर के लोग भ्रमित हो जाएंगे कि आप कहीं चले गए हैं. वह ढूढ़ने लगेंगे कि आप अपने सामान के साथ कहां गायब हो गए. 

टीवी के रिमोट पर टेप चिपका दें वो काम ही नहीं करेगा

इस प्रैंक से आपके टीवी का रिमोट कंट्रोल से बाहर हो जाएगा. क्लिकर पर सेंसर को कवर करने के लिए एक स्टिकर या टेप चिपका दें. चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें, वे उन टीवी चैनलों को नहीं हिला पाएंगे. नई बैटरी के साथ भी.

ऐसा जूस का गिलास तैयार करें जिसे आप सिर्फ देख सकते हैं पी नहीं सकते

कुछ जेलो को फेंटें और इसे जूस के गिलासों में सेट होने दें, प्रत्येक में एक स्ट्रॉ भर दें. आपके घर आए गेस्ट को लगेगा ये पी सकते हैं. जैसे ही वो पीने के लिए गिलास उठाएंगे वह गिलास में जेली सेट होने के कारण ड्रिंक जम जाएगा. और पी नहीं पाएंगे. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीके और सुझाव प्रफेशनल्स द्वारा दिए गए इनपुट्स पर आधारित हैं. इन्हें अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं दही खाने के फायदे, किस टाइम पर खाने से होता है नुकसान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button