टेक्नोलॉजी

Fursat A Film That Is Shot On Iphone 14 Pro Tim Cook Reaction On Film Director Vishal Bhardwaj

Iphone 14 Pro: विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘फुर्सत’ पर एपल के सीईओ टिम कुक ने एक मजेदार रिएक्शन दिया है. दरअसल, ये फिल्म विशाल भारद्वाज ने आईफोन 14 प्रो से सूट की है जिसे हाल ही में यूट्यूब पर डाला गया है. करीब 30 मिनट की इस शार्ट फिल्म में ईशान खट्टर और वामिका गब्बी एक आदमी की कहानी बताते हैं जिसका नाम निशांत है. निशांत को फिल्म में भविष्य देखने वाली एक मशीन मिल जाती है जिसका नाम दूरदर्शक है.

ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है आप वहां जाकर इसे देख सकते हैं. फिल्म में गजब के सींस और अलग तरह के शॉर्ट्स हैं जो आपको फिल्म में उलझाए रखेंगे. क्योंकि ये पूरी फिल्म आईफोन 14 प्रो पर रिकॉर्ड की गई है तो इस पर एपल के सीईओ टिम कुक ने विशाल भारद्वाज को बधाई दी है.

live reels News Reels

ट्वीट में कहीं ये बात

टीम कुक ने ट्वीट कर विशाल भारद्वाज को उनकी नई फिल्म के लिए बधाई दी. साथ ही लिखा कि ‘फुर्सत’ में बढ़िया सिनेमैटोग्राफी और कमाल की कोरियोग्राफी की गई है. ये पूरी फिल्म आईफोन 14 प्रो पर सूट की गई है जो गर्व की बात है.

टीम कुक के ट्वीट पर ‘फुर्सत’ के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने भी अपना रिएक्शन दिया और टीम को धन्यवाद कहा. उन्होंने आगे लिखा ‘एपल को भी शुक्रिया जिसकी बदौलत ये पूरी फिल्म शूट हुई है’.

 

इससे पहले भी एपल पोस्ट कर चुका है फिल्म

बता दें, ये कोई पहली फिल्म नहीं है जिसे एपल ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से अपलोड किया हो. इससे पहले भी कंपनी ने ‘डेटा प्राइवेसी डे’ के उपलक्ष में एक शॉर्ट फिल्म रिलीज की थी जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे आईफोन लोगों का डेटा उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में सुरक्षित रखता है.

पिछले साल हुआ था लॉन्च

आईफोन 14 को एपल ने पिछले साल सितंबर में लांच किया था. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेली फोटो सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. इन कैमरों की मदद से ही विशाल भारद्वाज ने 30 मिनट की शार्ट फिल्म शूट की है.

यह भी पढ़ें: इस रेस्तरां में इंसान नहीं रोबोट ले रहे ऑर्डर, जानिए कहां है यह अनोखा रेस्टोरेंट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button