Pakistan Muslim Scholar Compares Imran Khan With Prophet Muhammad Killed By Mob

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला है. घटना शनिवार की है. मृतक पर एक रैली के दौरान ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उग्र भीड़ ने ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए शख्स की हत्या कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कथित वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीट रही है. मृतक मुस्लिम स्कॉलर बताया जा रहा है जिसकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि मृतक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थक था. जो पीटीआई की रैली में आया हुआ था.
इस घटना को लेकर लेखक हैरिस सुल्तान ने ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान में इस्लाम को लेकर कुछ भी बोलना खतरे से खाली नहीं है. उग्र भीड़ द्वारा इमरान खान के समर्थक की हत्या को लेकर उन्होंने दावा किया है कि जिस शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, वह एक मुस्लिम स्कॉलर था.
लेखक के दावे के अनुसार, मृतक का गुनाह सिर्फ इतना है कि उसने सबके सामने यह बात कबूल कर ली कि वह ‘इमरान खान से पैगंबर के जितना ही प्यार करता है. इमरान खान को प्यार करने के पीछे उसने तर्क दिया कि पीटीई प्रमुख बेहद ही ईमानदार व्यक्ति है. हैरिस सुल्तान ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं करीब 5 साल से कह रहा हूं कि इस तरह की लिंचिंग की घटनाएं बढ़ने वाली हैं. हैरिस सुल्तान ने अपनी ट्वीट में वह वीडियो भी साझा की है, जिसमें उग्र भीड़ मुस्लिम स्कॉलर को पीट रही है.
**WARNING DISTRESSING CONTENT**
I’ve been saying it for at least 5 years that the frequency of these lynchings is only going to increase. According to initial reports, a cleric by the name of Maulana Nigar Alam said “I love Imran Khan like I love prophets.”
A seemingly… pic.twitter.com/4nGfbcshfL
— Harris Sultan (@TheHarrisSultan) May 6, 2023
हैरिस सुल्तान ने लिखा है कि शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक की पहचान मौलाना निगार आलम के रूप में हुई है. उन्होंने आगे इस घटना की आलोचना करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में एक साधारण सी टिप्पणी भी आपकी जान ले सकती है. आने वाले समय में, कोई भी मोहम्मद या किसी पैगंबर का जिक्र इस डर से नहीं करेगा कि उसे ‘ईशनिंदक’ समझा जा सकता है.