Gadar 2 Box Office Collection Day 45 Sunny Deol Film Earn 65 Lakhs On Seventh Sunday Net In India Amid Jawan

Gadar 2 Box Office Collection Day 45: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. साल 2001 की ‘गदर एक प्रेमकथा’ की सीक्वल ‘गदर 2’ को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर रही है. हालांकि एक महीने तक टिकट खिड़की पर गर्दा उड़ाने के बाद ‘गदर 2’ को शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान से कड़ी टक्कर मिली. लेकिन ‘गदर 2’ ने भी पूरे दमखम के साथ ‘जवान’ का मुकाबला किया, हालांकि इस दौरान फिल्म की कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई लेकिन ‘गदर 2’ रिलीज के सातवें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं सनी देओल की फिल्म ने अपने सातवें संडे यानी 45वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?
‘गदर 2’ ने 45वें दिन कितने करोड़ कमाए?
एक महीने तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद अब भले ही सनी देओल की ‘गदर 2’ अपने थिएट्रिकल रन के एंड के बेहद करीब है लेकिन फिर भी फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. यहां तक कि ‘जवान’ की सूनामी के आगे भी ये फिल्म टिकी हुई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, शनिवार को अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ने 50 लाख रुपये की कमाई की. इससे गदर 2 का 44 दिन का कलेक्शन 522.84 करोड़ रुपये हो गया. वहीं अब ‘गदर 2’ की रिलीज के 45वें दिन यानी सातवें संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़ें भी आ गए हैं. जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में शनिवार के मुकाबले रविवार को तेजी देखी गई.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 45वें दिन यानी सातवें संडे को 65 लाख का कलेक्शन किया.
- इसी के साथ ‘गदर 2’ का 45दिनों का कुल कलेक्शन अब 523.46 करोड़ रुपये हो गया है.
‘पठान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़न से चूकी ‘गदर 2’
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर वॉर ड्रामा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान के सिनेमाघरों में हिट होने के बाद ही इसके बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ा. जहां एटली द्वारा निर्देशित फिल्म महज 18 दिनों में 560 करोड़ रुपये कमाकर सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं ‘गदर 2’ अब ‘पठान’ के 543 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ने से पीछे रह गई है. फिल्म की नजर इस हफ्ते के अंत तक 525 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन पर होगी.