मनोरंजन
Gadar 2 director Anil sharma's take on nuclear family and joint family

<p>Famous director Anil Sharma ने Vanvaas फिल्म पर बात करते हुए बताया की Vanvaas फिल्म को बनाने का उनका motive ये है की लोगों को अपनी family values का एहसास हो. उन्होंने कहा की पहले हम लोग एक साथ joint family में रहते थे और हम एक दूसरे के लिए concerned रहते थे. पर आजकल सब बिखर गए है, बच्चे अब अपनी family के साथ शहर में रह रहे है तो वही उसके parents गांव में रह रहे है. बूढे parents अकेले रहते है जिससे उनके पास समय पर कोई नहीं होता और वो अकेले पड़ जाते है. इसी अकेलेपन को उनकी फिल्म Vanvaas बहुत अच्छे से दिखाती है जिससे family की value को audience महसूस कर सकती है.</p>