मनोरंजन

Gadar 2 OTT Release Out Sunny Deol Film Is Set To World Digital Premiere On ZEE5 From 6th October 2023 | Gadar 2 OTT Release: सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने के बाद अब OTT पर रिलीज होगी Gadar 2 , जानें

Gadar 2 OTT Release Date: सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर ‘गदर 2’ इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की सीक्वल ‘गदर 2’ को भी ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इस फिल्म ने धुंआधांर कलेक्शन कर इतिहास रच दिया. ‘गदर 2’ साल ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं ‘गदर 2’ अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं इस एक्शन-ड्रामा को ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं?

‘गदर 2’ ओटीटी पर कब और कहां देखें
‘गदर 2: द कथा कंटिन्यूज़’ की थिएट्रिकल रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की है. अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर देखी जाएगी. मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है साथ ही इसकी ओटीटी रिलीज की डेट भी अनाउंस कर दी गई है.  ज़ी5 ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर अपडेट शेयर करते हुए अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “उलटी गिनती शुरू होती है! तारा सिंह आपका दिल जीतने के लिए बिल्कुल तैयार है! भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सिर्फ 2 दिनों में जी5 पर आ रही है! गदर 2 अब जी5 पर”

तो अब घर बैठे  सनी देओल के बड़े, बेहतर और बोल्ड एक्शन सीन्स और उनके सबसे पॉपुलर डायलॉग ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ को सुनने और देखने के लिए तैयार हो जाइए, जो लंबे समय तक हर हिंदुस्तानी के दिल में गूंजता रहेगा. फिल्म में सनी देओल अपने फेमस हैंडपंप सीन को दोहराते हुए और ‘उड़ जा काले कावा’, ‘मैं निकला गड्डी लेके’ जैसे ओरिजनल चार्टबस्टर्स (2001 फिल्म से) पर गाते और डांस करते हुए दिखाई देंगे और 2001 के उसी जादू को फिर से बिखेरेंगे

 

‘गदर 2’ में तारा और सकीना की जोड़ी फिर आई नजर
‘गदर 2’ 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बेस्ड फिल्म है. ‘गदर 2’  में तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) की आइकॉनिक जोड़ी फिर नजर आई है. फिल्म की कहानी तारा सिंह के अपने बेटे चरणजीत (उत्कर्ष शर्मा) को घर वापस लाने के लिए पाकिस्तान लौटने के इर्द-गिर्द घूमती है. 1947 के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी ‘गदर: एक प्रेम कथा’  की नेक्स्ट सीक्वल है ‘गदर 2’. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 526 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर धमाल मचाया है. फिल्म अब भी कमाई कर रही है.

 

ये भी पढ़ें: इस फिल्म के लिए Kareena Kapoor ने पहनी थीं 130 ड्रेसेज, हिट नहीं हुई थी मूवी पर बेबो ने बना लिया था रिकॉर्ड

 

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button